महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को कैसे मिली जीत? देवेंद्र फडणवीस ने कर दिया बड़ा खुलासा
Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हुंकार भर दी है. फडणवीस ने अपने संबोधन में महाविकास अघाड़ी पर भी जमकर हमला बोला है.

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को बीजेपी के राज्य सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि छत्रपति शिवाजी और अर्जुन की तरह सिर्फ एक लक्ष्य पर ध्यान रखना है. एक बार फिर से महायुति की सरकार बनानी है.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया जीत का मंत्र
अपने संबोधन में उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर सभी को शुभकामनाएं दी और अपने गुरुओं को प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत और विरोधियों पर हमले करने का मंत्र दिया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि बिना किसी निर्देश के आप विरोधियों के आरोपों का करारा जवाब दीजिए.
देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशाना
इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने जो विकास और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की थी, उसे एमवीए ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना' को भी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार इसके क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है.
MVA पर लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने दुष्प्रचार किया. संविधान में बदलाव और आरक्षण खत्म करने वाली झूठी बातों से उसे जीत हासिल हुई. देवेंद्र फडणवीस ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले अपने दम पर 1.50 करोड़ वोट हासिल किए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को 1.75 करोड़ से अधिक वोट मिलेगा.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
महाराष्ट्र में बीजेपी को 4 जून को लोकसभा चुनावों में झटका लगा. राज्य में कांग्रेस को 13 सीट, बीजेपी को 9 सीट, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे को 9 सीट, शरद पवार की एनसीपी को 8 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीट, अजित पवार को एनसीपी को एक सीट मिला है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति में फूट? अजित पवार बोले- '...अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















