Maharashtra Politics: 'अजित पवार ने बीजेपी से संपर्क...', एनसीपी नेता को लेकर चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
Chandrashekhar Bawankule: महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मैं अजित पवार की छवि खराब नहीं करूंगा या जो नहीं हुआ उसके बारे में गलत जानकारी नहीं दूंगा. किसी को भी इस तरह की झूठी सूचना नहीं देनी चाहिए.

Chandrashekhar Bawankule on Ajit Pawar: नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अजित पवार पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से जब अजित पवार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, अजित पवार की छवि खराब की जा रही है. ऐसा कौन कर रहा है, इस बारे में भी उन्होंने सांकेतिक बयान दिया. चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, 'मैंने कल स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्हें देखना चाहिए कि कौन बार-बार अजित पवार के नेतृत्व पर सवाल उठा रहा है.
हमारी ओर से ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. मैं अजित पवार की छवि खराब नहीं करूंगा या जो नहीं हुआ उसके बारे में गलत जानकारी नहीं दूंगा. किसी को भी इस तरह की झूठी सूचना नहीं देनी चाहिए.
चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अजित पवार पर बड़ा बयान दिया है. बावनकुले ने कहा, अजित पवार ने बीजेपी से संपर्क नहीं किया है. यहां तक कि बीजेपी भी उनके संपर्क में नहीं है. अटकलबाजी खबरें बनाई जा रही हैं. अजीत पवार के विरोधी जरूर ये खबरें बना रहे होंगे.
चंद्रशेखर बावनकुले ने राउत पर लगाए आरोप
चंद्रशेखर बावनकुले से पूछा गया कि, अजीत पवार के बीजेपी में शामिल होने की खबर फैलाने में संजय राउत की भूमिका है? यह सवाल पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा, इसे संजय राउत ने शुरू किया था. उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने जाकर शरद पवार से मुलाकात की, फिर खबर फैल गई. इसलिए मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि संजय राउत शरद पवार की बात सुनते हैं या किसी और की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: भूषण पुरस्कार समारोह में लू की घटना के बाद राज्य सरकार का बड़ा फैसला, हीटवेव एडवाइजरी जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























