संजय राउत, अरविंद सावंत और वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ बीजेपी ने मुंबई में लगाए पोस्टर, क्या है वजह?
नए वक्फ कानून का कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) समेत अन्य विपक्षी दलों ने विरोध किया है. इसी के खिलाफ बीजेपी के यूथ विंग ने मुंबई में पोस्टर्स लगाए हैं. इसमें नेताओं की तस्वीर के साथ गद्दार लिखे गए हैं.

BJP Posters In Mumbai: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा विंग के नेता और कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर मुंबई में अलग-अलग जगहों पर पोस्टरों में सार्वजनिक रूप से कटाक्ष किया है. वक्फ बिल का विरोध करने पर वर्षा गायकवाड़, अरविंद सावंत और संजय राउत के निर्वाचन क्षेत्र में हमला करते हुए कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए हैं.
हाल ही में वक्फ बिल को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिली थी. इस दौरान विपक्षी दलों ने इस कानून के खिलाफ वोटिंग की. अब ये बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून का रूप ले चुका है.
कहां-कहां लगाए गए पोस्टर?
शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अरविंद सावंत और मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ का नाम लेते हुए पोस्टरों में उन्हें गद्दार (देशद्रोही) कहा गया.
इतना ही नहीं संजय राउत जो भांडुप में रहते हैं, उनके क्षेत्र में भी बीती रात गद्दार लिखे हुए पोस्टर लगाए गए. पोस्टर बुधवार को लगाए गए थे, वे अभी भी कई जगहों पर लगे हुए हैं. वर्ली में आरजी थडानी मार्ग, चेंबूर में तिलक नगर सहकार टॉकीज और भांडुप कुंड में पोस्टर लगाए गए हैं.
क्यों होता रहा है गद्दार का जिक्र?
पिछले साल दिसंबर में भी, युवा कार्यकर्ता तब चर्चा में आए थे, जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है और अब एक बार फिर बीजेपी की मुंबई युवा विंग ने इस तरह के पोस्टर्स लगाए हैं.
इस पर जब विपक्ष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गद्दार कौन हैं सब जानते हैं? उसके लिए हमें किसी पोस्टर लगाने की जरूरत नहीं है जो झूठ बोल रहे है वो पोस्टर लगाते हैं.
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) एकनाथ शिंदे गुट को गद्दार कहती रही है. दरअसल, 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के भीतर बड़ी बगावत हुई थी. इस दौरान कई विधायकों ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























