बीड सरपंच हत्याकांड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब तक इतने पिस्टल के लाइसेंस किए रद्द
Beed Sarpanch Murder Case: बीड में सरपंच संतोष देशमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. अब लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई हो रही है.

Santosh Deshmukh Murder Case: बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के बाद प्रशासन की तरफ से भी कार्रवाई हो रही है. पिस्टल के दुरुपयोग मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया था. अब जिला प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया है.
जानकारी के मुताबिक अब तक 100 पिस्टल का लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने ट्वीट कर पिस्टल के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था. जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेकर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पिस्टल धारकों का लाइसेंस निरस्त किए जाने लगे हैं. बीड जिले में हथियार लाइसेंस का मुद्दा सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद सामने आया था. प्रशासन का कहना है कि गंभीर अपराध में संलिप्त या अदालत से दोषी ठहराये जा चुके शख्स का हथियार लाइसेंस रद्द किया जाएगा. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले शख्स का रिकॉर्ड खंडाला जा रहा है. लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सरपंच हत्याकांड के बाद हथियार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
पहले दिन तीन लाइसेंस, दूसरे दिन 73 लाइसेंस और आज 23 लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई. सरपंच हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ गया था. आरोपी वाल्मिक कराड को पकड़ने की मांग की जा रही थी. आखिरकार बढ़ते दबाव की वजह से आरोपी वाल्मिक कराड को पुणे के सीआईडी ॲाफिस में सरेंडर करना पड़ा. कराड धनजंय मुंडे का कट्टर कार्यकर्ता के नाम से पहचाना जाता है. 9 दिसंबर को संतोष देशमुख का अपहरण करके हत्या की गई थी.
ये भी पढ़ें-
बोर्ड चाहे कोई भी हो अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी मराठी, मंत्री दादा भुसे का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























