'उन्हें मालूम था लेकिन उन्होंने...', बदलापुर की घटना पर नाना पटोले का CM एकनाथ शिंदे पर निशाना
Badlapur News: नाना पटोले ने बदलापुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 13 अगस्त का मामला है 15 अगस्त को बदलापुर गए उन्हें मालूम था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

Badlapur News: ठाणे के एक स्कूल की दो बच्चियों के कथित यौन शोषण के मामले को लेकर विपक्ष एकनाथ शिंदे सरकार पर हमलावर है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बदलापुर में स्कूल में बच्चियों के साथ रेप हुआ लेकिन सीएम एकनाथ शिंदे ने कोई एक्शन नहीं लिया.
नाना पटोले ने कहा, "13 अगस्त का मामला है 15 अगस्त को बदलापुर गए उन्हें मालूम था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. उनके ऊपर किसका दबाव था क्या सिर्फ सत्ता के लिए मुख्यमंत्री बने. बदलापुर की इस घटना को पूरे प्रदेश कांग्रेस में उठाएगा और कल महिला विंग कांग्रेस बदलापुर जाएंगे."
नाना पटोले के अलावा महाविकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैंने सुना है कि बदलापुर मामले में जो पकड़ा गया है कि वो बीजेपी से जुड़ा है. अगर ऐसा है तो क्या उसे भी निबंध लिखकर छोड़ दिया जाएगा, जैसा पुणे में हुआ. मुंबई के वर्ली में जो ऐक्सिडेंट हुआ था उसमे गिरफ्तार आरोपी मिहिर शाह का क्या हुआ, तो ऐसा बदलापुर मामले में नहीं होना चाहिए."
उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी घटनाओं में सियासत नहीं होनी चाहिए. जिस भी शहर या राज्य में ऐसी कोई घटना पर तुरंत करवाई कर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले. जब निर्भया मामला हुआ था तो लगा कि ऐसी घटनाएं बंद होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उस निर्भया को भी इंसाफ मिलने में आठ साल लग गए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















