Badlapur Encounter Case Live: एनकाउंटर की जांच के लिए बनी SIT, अक्षय शिंदे की मां बोलीं- शव नहीं देखने दिया
Badlapur Akshay Shinde Encounter Live Updates: आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस लेकर जा रही थी. तभी उसने पुलिस की रिवॉल्वर छीन कर फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने गोली चलाई.

Background
बदलापुर यौन शोषण के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार (23 सितंबर) को एनकाउंटर में मौत हो गई. उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वो घायल हो गया. आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाले अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से जांच के लिए बदलापुर ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जब पुलिस की गाड़ी मुंब्रा बाईपास पर पहुंची, तो शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) पर गोली चला दी. अधिकारी ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में शिंदे घायल हो गया. स्कूल के शौचालय में 12 अगस्त को दो बच्चियों का कथित तौर पर यौन शोषण किया गया था. आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
'बदलापुर का बदला पूरा हुआ'- संजय निरुपम
संजय निरुपम ने कहा कि फेक एनकाउंटर अगर है भी तो इसका ज़्यादा मुद्दा बनाने की आवश्यकता नहीं. ममता बनर्जी न्याय नहीं दे सकीं, शिंदे सरकार ने न्याय दे दिया. लाड़ली बहन, सुरक्षित बहन दोनों ध्येय हैं. अक्षय शिंदे की मां और परिजन को अपने बेटे के कृत्य से किनारा कर लेना चाहिए.
Badlapur Case: 15 सदस्यीय SIT का गठन
बदलापुर मामले में 15 लोगों की SIT का गठन किया गया है, जो कि अक्षय शिंदे एनकाउंटर मामले की जांच करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























