अमृतपाल की NSA डिटेंशन बढ़ाने पर भड़के पिता तरसेम सिंह, 'यह फैसला लोकतंत्र पर...'
Amritpal Singh News: तरसेम सिंह ने कहा कि उनका बेटा अमृतपाल सिंह अपने इलाके के लोगों की आवाज संसद में उठाना चाहता है. पंजाब की सरकार राज्य की हर समस्या के लिए अमृतपाल को जिम्मेदार ठहराना चाहती है.

Tarsem Singh On Punjab Govt: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद खड़ूर साहिब से सांसद अमृतपाल की डिटेंशन बढ़ाने पर उनके पिता तरसेम सिंह ने पंजाब सरकार को घेरा है. अमृतपाल सिंह के पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दो साल पूरे होने के बावजूद NSA के तहत डिटेंशन बढ़ाने का फैसला लोकतंत्र पर धब्बा है. पहली बार हुआ है कि लगातार तीन बार किसी पर NSA लगा हो.
उन्होंने कहा, ''अमृतपाल सिंह सांसद बनने के बाद अपने हल्के के लोगों की आवाज संसद में उठाना चाहता है. पंजाब की सरकार राज्य की हर समस्या के लिए अमृतपाल को जिम्मेदार ठहराना चाहती है. लोगों को मजबूर किया जा रहा है कि वह कानून का उल्लंघन करें.''
पंजाब सरकार हर मोर्चे पर फेल- तरसेम सिंह
तरसेम सिंह ने आगे कहा, ''पंजाब सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है. रोज कत्ल और फिरौती ली जा रही है. किसानों के साथ तानाशाही की गई, अब किसान इनको गांव में जाने नहीं दे रहे हैं. पंजाब में कत्ल हो रहे हैं और मुख्यमंत्री नाच रहे हैं. अमृतपाल का राजनीति में आना ही सरकार को खटक रहा है. उनको लगता है कि हमारी रैलियों में लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं. लोकतंत्र में लोगों को फैसला लेना होता है.''
श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी से अपील
अमृतपाल सिंह के पिता ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, एसजीपीसी और मानव अधिकार संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं. उन्होंने कहा, ''अमृतपाल की जान को खतरा है अगर उसे कुछ हुआ तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और देश के गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार होंगे. जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी अध्यक्ष से मिलेंगे.''
उन्होंने आगे ये भी कहा, ''प्रशासन के द्वारा यह कहा जाना कि उनकी गतिविधियों के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. वह बताएं कि पहले कौन सी स्थिति सामान्य है. लोगों से मिल रहे जन समर्थन के कारण यह NSA बढ़ाया जा रहा है. जो राजनीतिक पार्टियां अमृतपाल पर दोबारा बढ़ाए जा रहे NSA डिटेंशन के खिलाफ नहीं बोल रही, इसका मतलब है कि वह अमृतपाल से असुरक्षित महसूस कर रही हैं. हमारी पार्टी 'वारिस पंजाब दे' एसजीपीसी चुनाव लड़ेगी.''
गगनदीप सिंह की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























