महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग से पहले प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान- 'सबकी अपनी पावर है तो...'
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. बीजेपी के गठबंधन दलों के बीच में अभी सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है. इस बीच एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर महायुति यानी बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच में सीटों का बंटवारा होना है. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने बताया कि किस तरह तीनों पार्टियों के बीच में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया जाएगा. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ''3-4 दिन में अमित शाह महाराष्ट्र आ रहे हैं. उसके बाद ही बैठकर सीट बंटवारे को लेकर निर्णय लिया जाएगा. सारी पार्टियां एक दूसरे को समझती हैं, सबकी अपनी पावर है, तो सीट बंटवारा उसी हिसाब से होगा.''
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. इनमें से बीजेपी ने 2019 में 23 सीटें जीती थीं जबकि अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं और बाकी चार सीटें अविभाजित एनसीपी ने अपने नाम की थीं. जबकि कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां की छह में से तीन सीट बीजेपी, दो एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना और एक शिवसेना यूबीटी के पास है.
विरोधी पार्टियों में हुई टूट तो मजबूत हुआ NDA गठबंधन
उधर, शिवसेना में विभाजन के बाद सीटें एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट में बंट गई हैं और शिवसेना में विभाजन के बाद भी एनडीए मजबूत स्थिति में है. क्योंकि इस चुनाव में शिवसेना के साथ ही एनसीपी का भी एक धड़ा उसके साथ है जिसका नेतृत्व डिप्टी सीएम अजित पवार कर रहे हैं. तीनों ही पार्टियों का अलग-अलग क्षेत्र में दबदबा है. इसके अलावा कांग्रेस के भी तीन बड़े नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का दामन छोड़कर एनडीए के अलग-अलग दलों में शामिल हो गए हैं. ऐसे में उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में एनडीए की स्थिति पहले से और अच्छी हो गई है. इस स्थिति में एनडीए को पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीट जीतने का भरोसा है.
उधर, सीट बंटवारे के दौरान सभी पार्टियों की कोशिश होती है कि वह अपनी परंपरागत सीट बरकरार रखे क्योंकि वहां से चुनाव लड़ने की संभावना ज्यादा रहती है. वहीं, पार्टी के जीतने की क्षमता के साथ ही उम्मीदवारों के जीतने की क्षमता को भी ध्यान में रखा जाता है.
ये भी पढ़ें- बिल गेट्स के साथ वायरल वीडियो पर डॉली चायवाला बोले- 'दो दिन में हुआ शूट, मैं हैदराबाद गया'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















