MLC पद की शपथ लेने के बाद अमित गोरखे की पहली प्रतिक्रिया, ‘हमारे समुदाय का कोई सदस्य...’
MLC Oath Taking Ceremony : आज विधान भवन में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने शपथ ली है. शपथ लेने के बाद बीजेपी एमएलसी अमित गोरखे ने कहा कि हमारा समुदाय महाराष्ट्र में दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में निर्वाचित सभी 11 एमएलसी ने आज शपथ ली है. विधान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे ने उन्हें शपथ दिलाई है. एमएलसी के रूप में शपथ लेने के बाद अमित गोरखे ने कहा कि हमारे समुदाय में उत्साह है क्योंकि हमारा समुदाय महाराष्ट्र में दूसरा सबसे बड़ा समुदाय है. हम हिंदुत्व का पालन करते हैं. पहली बार हमारे समुदाय का कोई सदस्य विधान परिषद के लिए चुना गया है.
अमित गोरखे ने आगे कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियों ने कहा कि वे वंचित वर्गों के कल्याण के लिए काम करेंगे लेकिन उन्होंने इस समुदाय को विधान परिषद या राज्यसभा सीट देने के बारे में नहीं सोचा. बीजेपी और देवेन्द्र फड़णवीस ने इस बारे में सोचा और इसीलिए हमारा समुदाय उनके साथ खड़ा रहेगा.
12 जुलाई को हुए थे चुनाव
बता दें कि 12 जुलाई को हुए विधान परिषद चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 11 सीटों में से 9 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उन सभी ने जीत दर्ज की थी. महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी ने 5, शिवसेना और एनसीपी ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में पीडब्ल्यूपी के नेता जंयत पाटिल को हार का सामना करना पड़ा था.
इन 11 एमएलसी ने ली शपथ
आज विधान भवन में जिन नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने शपथ ली है उनमें बीजेपी की तरफ से पंकजा मुंडे,सदाभाऊ खोत,अमित गोरखे,योगेश तिलेकर और परिणय फुके का नाम शामिल है. वहीं अजित पवार की एनसीपी से शिवाजीराव गरजे और राजेश विटेकर के अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से भावना गवली और कृपाल तुमाने ने शपथ ली. वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रज्ञा सातव और शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से मिलिंद नार्वेकर ने एमएलसी पद की शपथ ली. महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे ने इन सभी को एमएलसी पद की शपथ दिलाई है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस

