'क्या मुसलमान आपके लिए सिर्फ...', मुस्लिम प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर वारिस पठान का MVA पर हमला
AIMIM on Arif Naseem Khan: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता आरिफ नसीम खान के स्टार प्रचार समिति से इस्तीफे के बाद AIMIM नेता वारिस पठान और इम्तियाज जलील ने बड़ा बयान दिया है.

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुहम्मद आरिफ नसीम खान ने पार्टी की प्रचार समिति से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने निराशा व्यक्त की है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने लोकसभा चुनाव में कोई अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसपर अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कांग्रेस पर निशाना साधा है. आरिफ नसीम खान मामले में वारिस पठान का की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या बोले वरिश पठान?
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नसीम खान के प्रचारक समिति से इस्तीफा देने पर AIMIM नेता वारिस पठान ने कांग्रेस और MVA गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मुसलमान का 90 फीसदी वोट तो चाहिए लेकिन उनको टिकट नहीं देंगे.
कांग्रेस मुसलमान विरोधी है !!!!@naseemkhaninc के इस्तीफ़ा देने पर कांग्रेस और MVA गठबंधन पर क्या कहा
— Waris Pathan (@warispathan) April 27, 2024
सुनिए 👇 pic.twitter.com/t8t1avanlB
क्या बोले उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे?
कांग्रेस नेता नसीम खान के प्रचारक समिति से इस्तीफे पर शिवसेना(UBT) के प्रवक्ता आनंद दूबे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, सभी को टिकट नहीं मिल सकता. किसी एक को मिलता है. यह सिर्फ कांग्रेस या महाविकास आघाड़ी में नहीं बल्कि हर पार्टी में होता है.
AIMIM का आरिफ नसीम खान को ऑफर
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शनिवार को राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम. आरिफ नसीम खान को अपनी पार्टी छोड़ने और उनकी पार्टी से मुंबई में लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की. एआईएमआईएम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष और सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि खान ने केवल स्टार प्रचारक के रूप में और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति से ही इस्तीफा क्यों दिया.
जलील ने खान से कहा," उचित तो यह है कि आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए, जो केवल मुस्लिमों को वोट चाहती है, लेकिन उनका नेतृत्व नहीं. ये पार्टियां दलितों और मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करेंगी, लेकिन हम आपके लिए तैयार हैं."
जलील ने कहा,"आरिफ भाई, आप एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, हम आपको मुंबई में टिकट देने को तैयार हैं, भले ही हमने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम उसे हटा देंगे और आपको कहीं से भी चुनाव मैदान में उतारेंगे."
ये भी पढ़ें: अजित पवार का सुप्रिया सुले पर बड़ा हमला, 'मेरे काम का श्रेय...', बारामती में आर-पार की लड़ाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















