अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, अब कर दी ये बड़ी मांग
Abu Azmi News: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेजे पत्र में अबू आजमी ने लिखा कि मैंने छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कोई विवादास्पद टिप्पणी नहीं की.

Abu Azmi News: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी औरंगजेब को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए. यहां तक कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित तक कर दिया गया. वहीं अब उन्होंने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपना निलंबन रद्द करने की मांग की है.
अबू आजमी ने राहुल नार्वेकर को लिखे पत्र में कहा, "मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया. मैंने जो कुछ भी कहा, वह वास्तव में कई अन्य इतिहासकारों और लेखकों के कोट पर आधारित था. मैंने छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कोई विवादास्पद टिप्पणी नहीं की. मैं छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज दोनों का सम्मान करता हूं. मैं सम्मानपूर्वक अपने निलंबन को रद्द करने का अनुरोध करता हूं."
Maharashtra Samajwadi Party President Abu Azmi wrote to Maharashtra Speaker Rahul Narwekar to revoke his suspension
— ANI (@ANI) March 8, 2025
He wrote, "My statement was taken out of context. Everything I said was actually based on quotes of many other Historians and writers. I did not make any…
बता दें कि औरंगजेब की तारीफ करने के बाद अबू आजमी को विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अबू आजमी ने कहा था कि वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. हालांकि अब उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख, निलंबन रद्द करने की मांग की है.
'निलंबन पर जताया था अफसोस'
अपने निलंबन पर अबू आजमी ने कहा था, "मुझे निलंबन पर अफसोस है. जिन लोगों ने औरंगजेब के बारे में किताबें लिखी है, उनकी किताबों पर बैन नहीं लगा है, वो आज भी पढ़ी जा रही है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर विधानसभा में बात रखने वाला था, लेकिन मुझे निलंबित किया गया कि मैं जनता के मुद्दों को न उठा पाऊं. रमजान का महीना भी चल रहा है और मेरी तबीयत भी ठीक नहीं है. मैं अपनी नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाऊंगा. विधानसभा चले, इसलिए हमने अपनी बातों को वापस लिया था. मैंने कुछ गलत नहीं बोला था, इसके बावजूद हमने अपनी बातों को वापस लिया.
ये भी पढ़ें
CM फडणवीस का बड़ा बयान, 'पिछली सरकार के फैसले अकेले एकनाथ शिंदे के नहीं थे, मेरी और अजित पवार...'
Source: IOCL






















