Maharashtra: वीर सावरकर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के दावों पर बोले अबू आजमी, 'सरकार को कुछ न कुछ...'
Maharashtra Politics: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. वर्ष 1991 के नियम को लागू किया जाना चाहिए.

Maharashtra News: वीर सावरकर और शिवाजी महाराज को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी है. अबू आजमी ने कहा कि 'बहुत सारे लोग छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ बोल रहे हैं' और वीर सावरकर तो हमारे हिंदू भाइयों के अगले लाइन के बड़े नेता हैं. अगर ऐसी चीजें कहेंगे तो उस पर भ्रम पैदा होता है. इसके लिए सरकार को कुछ न कुछ कदम उठाना चाहिए.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वीर सावरकर के बहाने आरएसएस और बीजेपी पर हमला किया था. अबू आजमी ने कहा, ''हमने तो कोई गलत बात बोली नहीं है.'' पिछले दिनों अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ कर आलोचनाओं को दावत दे दी थी. विरोध इतना बढ़ा कि उन्हें विधानसभा के सत्र से निलंबित कर दिया गया.
ओवैसी ने वीर सावरकर को लेकर किया था यह दावा
पिछले दिनों ओवैसी ने कहा था कि वीर सावरकर और आरएसएस संस्थापक गोलवलकर ने छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ बयान दिया था जो कि उनका अनादर है. महाराष्ट्र के सीएम छत्रपति संभाजी महाराज का गुणगान करते हैं तो वह इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं. जबकि संजय राउत ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया था. संजय राउत ने कहा था कि पीएम मोदी दिल्ली में छावा का जिक्र करते हैं तो उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए. राउत ने साथ ही कहा था कि पीएम मोदी को यह स्वीकार करना चाहिए कि गोलवलकर ने छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर गलत बोला है.
वक्फ बोर्ड में न हो किसी तरह का हस्तक्षेप- अबू आजमी
वहीं वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अबू आजमी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''वक्फ बोर्ड में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. संविधान स्थापित होने के बाद देश को उसके सिद्धांतों पर चलना चाहिए। ऐसे विवादों को खत्म करने के लिए 1991 के संसद के नियम को लागू किया जाना चाहिए.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















