मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे अबू आजमी, इस नेता के खिलाफ उठाया कदम
Abu Azmi News: अबू आजमी अपनी एक टीम लेकर के मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर गए, जहां मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेंद्र भारती के सामने उन्होंने अपनी बात रखी.

Abu Azmi News: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और दिग्गज नेता अबू आजमी गुरुवार (5 जून) को मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचे. बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ सपा विधायक ने ये कदम उठाया है.
दरअसल, पिछले दिनों जिस तरह से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर के बीजेपी नेता किरीट सोमैया एक्शन मोड में हैं और लगातार लाउडस्पीकर के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, उसके खिलाफ अबू आजमी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे थे.
हमारे देश में कानून सब के लिए बराबर है, अब किसी मस्जिद से कोई लाउडस्पीकर नहीं उतरेगा।
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) June 4, 2025
इन शा अल्लाह।#LoudSpeaker #Masjid #Azaan #HatePolitics #Muslim #HateSpeech #HateCrime #Mumbai #Maharashtra #AkhileshYadav #SamajwadiParty #AbuAsimAzmi #JusticeForAll pic.twitter.com/ucagtKSQWd
अबू आजमी अपनी एक टीम लेकर के मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर गए, जहां मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेंद्र भारती के सामने उन्होंने अपनी बात रखी.
'कानून सबके लिए बराबर'
इससे पहले बुधवार (4 जून) को एक कार्यक्रम में अबू आजमी ने कहा, "कानून सबके लिए बराबर है. ये फैसला हुआ है कि किसी मस्जिद से कोई लाउडस्पीकर नहीं उतरेगा."
72 मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर्स पर उठाए थे सवाल
बता दें कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई में 72 मस्जिदों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. सोमैया ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा था कि इन लाउडस्पीकरों को बिना किसी वैधानिक अनुमति के लगाया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा था, "मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. गोवंडी में 72 मस्जिदों पर अनाधिकृत लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जो बिना पुलिस की मंजूरी के हैं. मैंने अधिकारियों से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है."
'कई इलाकों में अवैध लाउडस्पीकर्स'
उनका कहना था कि यह समस्या केवल गोवंडी तक सीमित नहीं है, बल्कि मुंबई के कई अन्य इलाकों में भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. सोमैया ने इससे पहले भी कई बार इस तरह की शिकायतें दर्ज की हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है.
Source: IOCL





















