राज ठाकरे के साथ गठबंधन से पहले ही आदित्य ठाकरे ने दे दिया बड़ा बयान- 'हम किसी भी दल के साथ...'
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Alliance: आदित्य ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना (UBT) महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित में काम करने वाले किसी भी दल के साथ गठबंधन के लिए तैयार है.

Aaditya Thackeray on Raj Thackeray: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह और गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान आया है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले किसी भी दल का साथ देने को तैयार हैं.
आदित्य ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राज ठाकरे की मनसे के बीच बढ़ती नज़दीकियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.
बीजेपी पर हमलावर हुए आदित्य ठाकरे
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मुंबई और महाराष्ट्र को 'निगलने' का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र के साथ लगातार अन्याय कर रही है.
'बदलाव लाना हमारी जिम्मेदारी'
आदित्य ठाकरे ने कहा, ''हम लगातार यह बात कहते आ रहे हैं. हम किसी भी व्यक्ति या दल के साथ काम करने को तैयार हैं, जो महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में काम करने को तैयार हो. बदलाव लाना हमारी जिम्मेदारी है. जो भी पार्टी महाराष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है, उसे एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए.''
राज ठाकरे की क्या बोली?
कुछ समय पहले राज ठाकरे की मनसे के सीनियर नेता प्रकाश महाजन ने शर्त रखी थी कि अगर शिवसेना यूबीटी मनसे के साथ आना चाहती है तो आदित्य ठाकरे को खुद आकर राज ठाकरे से मिलना होगा. मनसे नेता ने कहा था कि वह चाहते हैं कि शिवसेना यूबीटी इस मुद्दे को गंभीरता से ले. अगर उद्धव ठाकरे गुट किसी जूनियर नेता को भेजते हैं तो राज ठाकरे भी ऐसा ही करेंगे.
इसके बाद शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में राज और उद्धव ठाकरे की साथ वाली तस्वीर ने हलचल मचा दी थी. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा था कि महाराष्ट्र की जनता के मन में जो है, वही होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















