Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी बरी, कौन-कौन आरोपी थे, किसने क्या कहा?
Malegaon Blast Case Verdict: 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने सभी सात आरोपियों को 17 साल बाद बरी कर दिया. फैसले पर नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. आइए जानें किसने क्या कहा है.

मुंबई की NIA विशेष अदालत ने 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले में 17 साल बाद बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है. इनमें प्रमुख रूप से पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित शामिल हैं.
न्यायाधीश ए. के. लाहोटी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता क्योंकि कोई भी धर्म हिंसा की वकालत नहीं करता’. अदालत के इस फैसले से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और पक्ष-विपक्ष से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कौन-कौन थे ये 7 आरोपी?
इस मामले में जिन 7 आरोपियों को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी किया, उनमें प्रमुख रूप से पूर्व BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित शामिल हैं. इनके अलावा रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, अजय राहिरकर, सुधाकर धर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी को भी अदालत ने दोषमुक्त करार दिया. अदालत ने यह कहते हुए फैसला सुनाया कि ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता क्योंकि कोई भी धर्म हिंसा की वकालत नहीं करता.’
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फैसले को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि 6 नमाजियों की मौत हुई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे. ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि NIA की जांच जानबूझकर कमजोर की गई. उन्होंने 2016 की उस बात का भी जिक्र किया जब तत्कालीन सरकारी वकील रोहिणी सलीन ने कहा था कि उन्हें ‘नरम रवैया’ अपनाने को कहा गया था.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित 7 आरोपियों के बरी होने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "यह सच है या झूठ, अदालत अपना फैसला सुना चुकी है, तो फिर हम इस पर अभी तक चर्चा क्यों कर रहे हैं?"
हिंदुओं से माफी मांगे कांग्रेस- विनोद बंसल
विनोद बंसल (VHP प्रवक्ता) ने कहा कि कांग्रेस को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उसने उन्हें झूठे केस में फंसाया. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि 17 साल की लड़ाई के बाद आज सच्चाई सामने आ गई. उन्होंने कांग्रेस पर ‘हिंदू आतंकवाद’ का झूठ फैलाने का आरोप लगाया.
वहीं BJP सांसद रवि किशन ने साध्वी प्रज्ञा का जिक्र करते हुए कहा कि वे आज शारीरिक रूप से कमजोर हैं लेकिन न्याय मिला. उन्होंने उन नेताओं से माफी मांगने को कहा जिन्होंने 'भगवा आतंकवाद' शब्द गढ़ा.
Source: IOCL






















