Ujjain: सरकार के निर्देश पर मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू, गोदाम पर चलाया जा रहा बुलडोजर
Ujjain: एमपी की सरकार के निर्देश पर मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है. उज्जैन संभाग में भी इसका असर दिख रहा है. प्रशासन द्वारा उनके गोदाम पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है. उज्जैन संभाग में इसका असर भी देखने को मिल रहा है. मिलावटखोरों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त अल्टीमेटम दिया है. यहां भी मिलावटखोरी की खबरें सामने आ रही है और गोदाम पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
लाल मिर्च में मिलाया जा रहा था जहरीला केमिकल
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन में खाद्य विभाग की टीम ने पूर्व में जिस मिलावटखोर के कारखाने पर करवाई की थी उसे मंगलवार को ढहा दिया गया है. उद्योगपुरी स्थित मसाला कारखाने को नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जमींदोज कर दिया गया. कारखाने से पूर्व में खाद्य विभाग की टीम ने 7 क्विंटल मिलावटी मिर्च जब्त की थी. लाल मिर्च को रंगदार बनाने के लिए उसमें जहरीला केमिकल मिलाया जा रहा था जो कि शरीर में कैंसर, स्किन डिजीज, लिवर और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों के लिए उत्तरदायी है.
जांच में सभी नमूने फेल
खाद्य विभाग की टीम ने मौके से 15 सैंपल जब्त किए थे जिन्हें जांच के लिए भोपाल में संचालित लैब में भेजा गया था. हाल ही में जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें सभी नमूने फेल पाए गए. यह कारखाना धर्मेंद्र दयाल द्वारा संचालित किया जा रहा था, जबकि कार्रवाई के दौरान जब्त की गई मिर्ची नितिन लोधी द्वारा पिसवाई जा रही थी. खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके लिए थाने में आवेदन दिया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
देवास और रतलाम कलेक्टर ने भी जारी किये निर्देश
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने भी मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह रतलाम में भी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों की बैठक लेकर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने को कहा है. उज्जैन संभाग में लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को भी माफिया अभियान से ही जोड़कर देखा जा रहा है.
मकान और गोदाम को नेस्तनाबूद करने की कार्रवाई
इस बार मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सबसे खास बात यह है कि उनके गोदाम और मकान को भी गिराया जा रहा है. देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि जो लोग स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक है. रतलाम, मंदसौर और नीमच कलेक्टर ने भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. मिलावटी वस्तुओं को जांचने के लिए यहां पर चलित लैब भी काम कर रही है जो ₹10 में लोगों की वस्तुओं में मिलावट की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
MP PM Awas Yojana: एमपी में अब तक गरीबों के लिए तैयार हुए 23 लाख घर, इतने लाख बनाने का है लक्ष्य
MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले 6 नए न्यायाधीश, 18 जजों के पद अब भी हैं खाली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















