एक्सप्लोरर
MP PM Awas Yojana: एमपी में अब तक गरीबों के लिए तैयार हुए 23 लाख घर, इतने लाख बनाने का है लक्ष्य
MP PMAY: मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक 3.50 लाख आवासों की मंजूरी और पहली किस्त देने का काम हो चुका है. साल 2014 से अभी तक इंदिरा आवास के तहत चार लाख 58 हजार घर बनाए गए हैं.
एमपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 30 लाख आवास
Pradhan Mantri Awas Yojana: गरीबों को पक्का मकान देने की योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने आवास योजना को विस्तार देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2022-23 में लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. लोगों को सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान देने के लिए सरकार ने बजट में 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में गरीबों को आवास देने के लिए सरकार सरपट काम कर रही है. कोरोना काल में भी आवास निर्माण का काम जारी रहा. ग्रामीण क्षेत्र में 30 लाख का लक्ष्य था, जिसमें से 23 लाख आवास बनाए जा चुके हैं. इस वित्तीय वर्ष में 4.40 लाख आवास बन चुके हैं. वहीं मार्च 2022 तक करीब एक लाख आवास और पूरे हो जाएंगे. पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक 3.50 लाख आवासों की मंजूरी और पहली किस्त देने का काम हो चुका है. साल 2014 से अभी तक इंदिरा आवास के तहत चार लाख 58 हजार घर बनाए गए हैं. वनाधिकार के तहत 46,791 आवास बने हैं. होमस्टेट योजना में 1,17,639 आवासों का निर्माण किया गया है.
शिवराज सरकार ने किया मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना को लागू
दूसरी तरफ सीएम अंत्योदय आवास योजना में 24,622 आवाज बनाए गए हैं. आदिवासी स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत 2,300 आवास का निर्माण किया गया है. सीएम आवास मिशन के तहत 6 लाख आवास का निर्माण हुआ है. पीएम शहरी आवास में भी करीब पांच लाख घर बन चुके हैं. इस तरह अलग-अलग योजनाओं में 35 लाख से ज्यादा आवास का निर्माण हुआ है. आवास की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार ने एक कदम और बढ़ाकर मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना लागू किया है. इसके तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के हर मूल निवासियों को जमीन देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
मूवी रिव्यू
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk