MP: एमपी के गांव में बछड़े पर 5 चीतों ने बोला हमला, गांव वालों ने बरसाए पत्थर, अफसरों ने उठाए ये कदम
MP News: परियोजना चीता के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने लोगों से घबराने की बजाय जानवरों को स्वतंत्र रूप से जंगल में घूमने देने की अपील की. किसी भी तरह का नुकसान होने पर मालिक को मुआवजा मिलेगा.

MP Latest News: मध्य प्रदेश के एक गांव के बाहरी इलाके में सोमवार (24 मार्च) को एक मादा चीता और उसके चार शावकों पर पथराव का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने पथराव उस सयम किया जब चीता और उसके शावक एक बछड़े का शिकार करने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना के बाद वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने प्रोजेक्ट चीता को लेकर चिंता जताई है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह करीब नौ बजे श्योपुर जिले के एक गांव के पास हुई, जहां अफ्रीका से चीतों को लाया गया था. घटना के समय ज्वाला और उसके चार शावक खेतों के पास बेहरधा गांव के बाहरी इलाके में एक मवेशी के बछड़े का शिकार करने की कोशिश कर रहे थे.
क्या है मामला?
दरअसल, मवेशी के बछड़े को चीता और उसके शावकों द्वारा शिकार करता हुआ देखने के बाद कुछ ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीण बछड़े को बचाने के लिए हंगामा करने लगे. उसी दौरान एक-दो लोगों ने पत्थर भी फेंके. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा निगरानी दल ने आगे कोई घटना होने से रोकने की कोशिश की. शोर मचने और पत्थरबाजी की वजह से चीते जंगल में वापस चले गए, जहां उन पर नजर रखी जा रही है. सभी 5 चीते स्वस्थ और सुरक्षित हैं.
कथित तौर पर चीतों को कूनो नेशनल पार्क के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास दिखाया गया है. जबकि कई ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर कुछ दूरी पर खड़े हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चीता बछड़े का शिकार करने का प्रयास करता है, लेकिन ग्रामीण और वन विभाग की टीम उसे भगा देती है.
अफसरों ने ग्रामीणों को दिया ये भरोसा
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे जानवरों को जाने दें. अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और परियोजना चीता के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने लोगों से घबराने की बजाय जानवरों को स्वतंत्र रूप से घूमने देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "चीतों को घेरने या लाठी-डंडों के साथ खड़े होने के बजाय, ग्रामीणों को उन्हें देखना चाहिए और उन्हें जाने देना चाहिए. अगर कोई बड़ी बिल्ली मवेशियों को मारती है, तो मालिक को मुआवजा दिया जाएगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















