सीहोर में महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन चुनावी रैली, शिवराज सिंह चौहान का दिखा अलग अंदाज
Dewas Lok Sabha Seat: दूसरी बार प्रत्याशी बनाये गये महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रोड शो किया. उन्होंने सीहोर के आष्टा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया.

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. स्टार प्रचारक बनाये गये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार में उतर गये हैं. बुधवार को उन्होंने सीहोर जिले के आष्टा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के लिए वोट मांगे. रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री का अलग अंदाज दिखाई दिया. महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने भी लोगों का अभिवादन किया. शिवराज सिंह चौहान के रोड में जैन सैलाब उमड़ पड़ा.
स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो
देवास-शााजापुर सीट पर बीजेपी ने दूसरी बार महेंद्र सिंह सोलंकी को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने भी दिग्गज नेता राजेंद्र मालवीय को मैदान में उतार कर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का दावा किया है.
राजेंद्र मालवीय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय राधाकिशन मालवीय के पुत्र हैं. देवास शाजापुर का कुछ इलाका सीहोर जिले में पड़ता है. सीहोर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रभाव है. आष्टा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो हुआ.
रोड में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने स्टेज पर स्वागत करने के लिए लोगों का अभिवादन किया.
न्यायाधीश की नौकरी छोड़कर मैदान में उतरे सोलंकी
बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने न्यायापालिका की सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया. महेंद्र सिंह सोलंकी ने पहला चुनाव साल 2019 में लड़ा.
उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए बीजेपी का परचम लहराया. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महेंद्र सिंह सोलंकी पर दोबारा भरोसा जताया. इस बार देवास शाजापुर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हेल्थ स्टेटस को वेरिफाई करेगा NIA, मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















