एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई, जानें क्या कहा?
MP Politics: एमपी के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास के नए आयाम तय करेगी.

Rekha Gupta Delhi CM: दिल्ली की नई सीएम के रूप में रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा हो गई है. दिल्ली की सीएम बनते ही रेखा गुप्ता को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. रेखा गुप्ता को दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बधाई दी है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि विधायक दल दिल्ली ने जो तय किया है मैं अपनी ओर से बधाई देना चाहूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास ने नए संकल्प खासकर जनता के आशा अकांक्षा के आधार पर विकास के नए आयाम के साथ हर राज्य सरकार का गठन हो और राज्य का विकास हो. उन्होंने कहा कि मेरी ओर से दिल्ली की नई सीएम को बहुत-बहुत बधाई.
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ''श्रीमती रेखा गुप्ता जी को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi
जी के मार्गदर्शन में आप दिल्ली के विकास और जनकल्याण हेतु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी नेतृत्व क्षमता से प्रदेश की समृद्धि और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित करें, यही शुभेच्छा है।''
श्रीमती रेखा गुप्ता जी को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में आप दिल्ली के विकास और जनकल्याण हेतु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए आपकी… pic.twitter.com/XNatQHd9Wi
उन्होंने कहा कि मैं कल स्वयं ही दिल्ली जा रहा हूं उन्हें प्रत्यक्ष रूप से बधाई दूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीद है कि दिल्ली की नई बीजेपी की सरकार जनता के अपेक्षाएं के अनुरूप विकास के नए आयाम तय करेगी.
दिल्ली की शालीमार बाग से विधायक और दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गईं रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी के लिए हमारे केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी विधायकों को धन्यवाद देती हूं.
इसे भी पढ़ें: एमपी में विवाह स्थल के बाहर पांच साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, मौसी की शादी में आया था मासूम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























