एमपी में विवाह स्थल के बाहर पांच साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, मौसी की शादी में आया था मासूम
MP Firing: मुरैना जिले में एक 5 साल के बच्चे की शादी के स्थल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बिना नाम लिए कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली गई है.

Murena Child Shot Dead: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक पांच साल के बच्चे को विवाह स्थल के बाहर गोली मार दी गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गप्पू शाक्य अपने परिवार के साथ जौरा कस्बे में अपनी मौसी की शादी में शामिल होने गया था, जब मंगलवार रात यह घटना घटी.
पुलिस उपनिरीक्षक उदयभान यादव ने बताया कि जब वह विवाह स्थल शिवहरे धर्मशाला के बाहर खेल रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी और भाग गया. उन्होंने बताया कि बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. उदयभान यादव ने बिना नाम लिए कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए खोजबीन जारी है. उन्होंने उसका नाम नहीं बताया. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें: Mohan Yadav: एमपी के छात्रों को कब मिलेगा लैपटॉप? सीएम मोहन यादव ने दिया बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















