'तकनीक के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता राज्य है एमपी', जानिए राज्य में कितनी है निवेश की संभावनाएं?
MP News: मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव निवेश प्रोत्साहन एवं एमएसएमई विभाग राघवेंद्र सिंह ने कहा कि एमपी में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. सीएम मोहन यादव का ध्यान औद्योगिकीकरण पर केंद्रित है.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में विकास और उद्योगों की संभावना पर बात करते हुए प्रमुख सचिव निवेश प्रोत्साहन एवं एमएसएमई विभाग, राघवेंद्र सिंह ने प्रजेंटेशन में बताया कि मध्य प्रदेश तकनीक के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता राज्य है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पूरा ध्यान राज्य के औद्योगिकीकरण पर है. मध्य प्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं. प्रदेश में नार्थ, साउथ कॉरिडोर हैं. यहां लॉजिस्टिक की अच्छी सुविधाएं हैं. हमारे पास 1 लाख एकड़ से ज्यादा लैंड बैंक है. केंद्र की ओर से उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क, धार में पीएम मित्र पार्क, मुरैना में लेदर पार्क और बाबई में इलेक्ट्रिक उपकरण पार्क मिला है.
18 नई नीतियां फरवरी में लागू
राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास पर केंद्रित 18 नई नीतियां फरवरी में लागू की हैं. जो दिल चाहे वो सब मध्य प्रदेश में है. राज्यों में हमारी जीएसडीपी ग्रोथ सबसे अधिक रही है. निवेशकों को इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है. प्रदेश में कई राष्ट्रीय संस्थान हैं. प्लांट मशीनरी पर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन असिस्टेंस 40 प्रतिशत तक है.
मध्य प्रदेश में सभी निवेशकों का स्वागत है
मध्य प्रदेश सरकार हरित औद्योगिकरण को बढ़ावा दे रही है. वर्कर्स के लिए हॉस्टल बनाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश टाइगर, चीता और घड़ियाल के लिए भी जाना जाता है. भारत के 7 प्रतिशत वन मध्यप्रदेश में है. मध्य प्रदेश में सभी निवेशकों का स्वागत है.
इसे भी पढ़ें: 'जिंदा हैं तो जिंदा नजर आना जरूरी है फिर क्यों...', जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किया तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























