Indore News: ईद मिलादुन्नबी पर बोले मंत्री तुलसी सिलावट- मोहम्मद साहब ने दुनिया को दिया एकता और भाईचारे का संदेश
MP News: पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर इंदौर में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने गरीबों को तोहफे बांटे और सेवाकार्यों के साथ ईद मिलादुन्नबी मनाई.

Prophet's Birthday News: पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की पैदाइश के मुबारक मौके पर दुनिया भर में जश्न मनाया जा रहा है. इस दिन को रहमत के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर अस्पताल में रक्तदान कर मरीजों को फल बांटकर ईद मिलादुन्नबी मनाई गई. दरअसल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर देश भर में मुस्लिम समाज द्वारा हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश का जश्न मनाया जा रहा है. उसी तर्ज पर इंदौर में सर्वधर्म संघ के बैनर तले कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वच्छताकर्मियों के पैर छूकर सम्मान किया और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करके इस मुबारक दिन को मनाया गया.
इंदौर के प्रिंस यशवंत रोड पर सुबह 9 बजे कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट शहर काजी इशरत अली, सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग, सूफी संत अरुणानंद महाराज, महंत यशवर्धन महाराज, अनंता देवी आदि सूफी संत ने एकता व भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए गरीबों को कम्बल, बर्तन आदि गृहउपयोगी वस्तुएं पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर वितरित की.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने संबोधन में ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोहम्मद साहब ने सच्चाई, ईमानदारी, भाईचारा व एकता का संदेश पूरे विश्व को दिया है हम हजरत मोहम्मद साहब के आदर्शों का पालन करें.
वहीं शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने कहा कि पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल. इंसानियत के तरफदार और परस्पर सद्भाव के पैरोकार थे. सर्वधर्म संघ के मंज़ूर बेग ने कहा दुनिया को बेटी बचाओ का पहला संदेश पैगंबर साहब ने दिया. पहले लोग बेटियों के जन्म को पाप समझकर मार देते थे लेकिन पैगंबर ने बताया बेटियां ख़ुदा की रहमत है, ज़हमत नहीं इसका पैगाम दुनिया को दिया.
इसे भी पढ़ें:
Sehore News: सीहोर में शख्स ने इच्छामृत्यु के लिए राष्ट्रपति को दिया आवेदन, न्याय नहीं मिलने से आहत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























