महुआ के फूलों से बेहतरीन कुकीज बनाती हैं छिंदवाड़ा की ये महिलाएं, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
Mahua Cookies: प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में छिंदवाड़ा की महिलाओं की सराहना की, जिन्होंने महुआ के फूलों से कुकीज़ बनाकर आत्मनिर्भरता हासिल की.

Chhindwara Mahua Cookies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में छिंदवाड़ा की महिलाओं का जिक्र किया जो महुआ के फूलों से बेहतरीन कुकीज बनाकर आत्मनिर्भर होने की दिशा में प्रेरणादायक काम कर रही हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए छिंदवाड़ा की इस नारी शक्ति के बारे में जानकारी दी.
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की कर्मठ एवं सशक्त बहनों की प्रेरणादायक कहानी सुनने को मिली, जिन्होंने पारंपरिक महुआ के फूलों से स्वादिष्ट कुकीज बनाकर आत्मनिर्भरता की एक नई मिसाल प्रस्तुत की."
सीएम ने बताया कि राजाखोह गांव की चार बहनों ने अपने संकल्प और मेहनत से अनूठे प्रयोग को सफल बनाया. इनकी प्रेरणा से गांव की अन्य महिलाएं भी इस पहल से जुड़ गईं और आज इन बहनों के बनाए महुआ कुकीज की मांग लगातार बढ़ रही है. बड़ी कंपनियों ने भी इनके प्रयास को सराहा और इन्हें फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी, जिससे यह नवाचार और अधिक व्यापक स्तर पर पहुंच सका.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की कर्मठ एवं सशक्त बहनों की प्रेरणादायक कहानी सुनने को मिली, जिन्होंने पारंपरिक महुआ के फूलों से स्वादिष्ट कुकीज बनाकर आत्मनिर्भरता की एक नई मिसाल प्रस्तुत की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 30, 2025
राजाखोह गांव की… pic.twitter.com/n6phV56Z2U
छिंदवाड़ा की चार बहनों का कमाल
मन की बात में पीएम मोदी ने बताया की महुआ के फूल के बहुत महत्व हैं. देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा नए रास्ते पर निकल पड़ी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में महुआ के फूल से कुकीज बनाई जा रही हैं. राजाकोह गांव की चार बहनों के प्रयास से ये कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रही हैं. इन महिलाओं का जज्बा देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन्हें फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी. इनसे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं इनके साथ जुड़ गईं. इनके बनाए महुआ कुकीज की मांग अब तेजी से बढ़ रही है.
'आर्थिक स्वतंत्रता की ओर कदम'- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण, स्व-रोजगार और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर काम कर रही है. यह पहल न केवल आर्थिक स्वतंत्रता की ओर कदम है, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को भी साकार कर रही है.
नवरात्रि पर नारी शक्ति को प्रणाम- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा "नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर नारीशक्ति की यह सफलता और भी प्रेरणादायक बन जाती है. मां आदिशक्ति की कृपा से प्रदेश की हमारी बहनें इसी तरह अपने कौशल और परिश्रम से नए आयाम स्थापित करें, यही मंगलकामना है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























