नरसिंहपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, बिहार चुनाव से जुड़ा है मामला, पार्टी का विरोध
MP News: नरसिंहपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोसी को दिल्ली और राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर 'वोट चोरी' के आरोप लगाने वाले भ्रामक वीडियो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता मंजीत घोसी को एक संयुक्त पुलिस टीम (दिल्ली और राजस्थान) ने देर रात उनके घर से हिरासत में लिया. उन्हें दिल्ली ले जाया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मंजीत घोसी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिहार चुनाव से जुड़े कुछ वीडियो और पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें उन्होंने बीजेपी पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि जिन वीडियो का इस्तेमाल किया गया, वे कथित रूप से भ्रामक या असंबंधित थे, जिसके चलते अन्य राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता पटेल तेंदूखेड़ा थाना पहुंचीं और पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा, “देशभर में चुनाव को लेकर हजारों लोग लिख रहे हैं, लेकिन सिर्फ मंजीत घोसी को क्यों उठाया गया? यह कार्रवाई संदिग्ध है, इसकी जांच होगी और आवश्यकता पड़ने पर हम बड़ा आंदोलन करेंगे.”
नरसिंहपुर में कांग्रेस परिवार के साथी श्री मंजीत घोषी की एक ट्वीट के संदर्भ में मध्यप्रदेश व दिल्ली पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी निंदनीय है! इस प्रकार की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 21, 2025
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रत्येक संघर्ष में अपने सिपाहियों के साथ मजबूती से खड़ी है!…
उधर, पुलिस प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है. एडिशनल एसपी संदीप भूरिया ने बताया, “मंजीत घोसी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर दिल्ली और राजस्थान पुलिस की टीम उन्हें लेकर गई है. यह एक इंटर-स्टेट केस है और आगे की प्रक्रिया वहीं पूरी होगी.”
कांग्रेस कार्यकर्ता के परिवार को नहीं जानकारी
परिवार इस कार्रवाई से स्तब्ध है. मंजीत के भाई लक्ष्मीकांत घोसी ने कहा, “हमें कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई. अचानक घर पर पुलिस आई और मेरे भाई को उठा ले गई. हम अभी भी नहीं जानते कि उनकी गलती क्या है.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























