MP Weather Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मध्य प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, इंदौर में 7 डिग्री पर पहुंचा पारा
Indore News: उत्तरी भारत में जारी बर्फबारी की वजह से मध्यप्रदेश में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. नए साल के आगमन के साथ ही ठंड का असर दिखने लगा है.

Madhya Pradesh Weather Today: जनवरी की शुरुआत में ही इंदौर (Indore) को कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. नया साल इंदौर शहर के लिए सर्द मौसम (Weather) लेकर आया है. पूरा दिसंबर बीत जाने के बाद भी गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन अब नए साल के आते ही ठंड का असर बढ़ने लगा है. सोमवार रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. रात का पारा गिर कर 7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम था.
बुधवार को रहा सबसे ठंडा दिन
दरअसल इंदौर शहर में रविवार से शुरू हुई ठंड ने सोमवार को भी अपना असर दिखाया. वहीं 25 दिसंबर तक तो घरों में कम स्पीड में पंखे चलाने की जरूरत महसूस हो रही थी, लेकिन जनवरी के आते ही अलाव जलाने पड़ रहे हैं. सोमवार रात का पारा 9.1 डिग्री जा पहुंचा. वही मंगलवार रात को पारा घटकर 7.3 पर आ गया था. यह सामान्य से 2 डिग्री कम रहा. वही सर्द सीजन में पहली बार इंदौर न्यूनतम तापमान इतने निचले स्तर पर आया है जहां दिन का पारा भी बुधवार को 19.4 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. जिससे बुधवार सीजन का पहला कोल्ड डे माना जा रहा है. क्योंकि अधिकतम तापमान (Temperature) औसत 5 डिग्री कम होने रात का तापमान 8 डिग्री से कम होने पर कोल्ड डे (Cold Day) माना जाता है.
बर्फबारी की वजह से और बढ़ने वाली है ठंड
वही मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार आने वाले तीन दिनों में रात को कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. रात का तापमान 5 डिग्री तक जाने की संभावना जताई जा रही है. उत्तरी भारत में जारी बर्फबारी की वजह से आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह सर्द रहेगा वही उत्तर से सीधी हवा आती रहेगी जिससे रात का पारा 1 से 1.5 डिग्री और गिरने का अनुमान है. वही इस महीने न्यूनतम तापमान पिछले 10 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है. 2019 में 29 जनवरी को 5.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था. इसके बाद 2013 में 21 जनवरी को 5.8 डिग्री तापमान रहा था.
यह भी पढ़ें: MP News: CM शिवराज ने गरीबों को सौंपे घर बनाने के लिए जमीन के पट्टे, 'मामा' ने बताया कब देखा था सबके लिए घर का सपना

