Jabalpur News: ट्रेन दौड़ाने के साथ-साथ अब इस तरह से पैसे कमा रहे हैं रेलवे के इंजन, पश्चिम मध्य रेलवे ने किया करार
MP News: जबलपुर रेल जोन में रेल इंजन विज्ञापन प्रदर्शित कर कमाई कर रहे हैं. हर साल 10 लाख रुपये विज्ञापन से कमाने का करार हुआ है. इंजनों पर पॉलीयूरेथेन पेंटिंग के माध्यम से विज्ञापन बनाए जा रहे हैं.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में रेलवे के इंजन (Rail Engine) अब ट्रेन दौड़ाने के साथ-साथ कमाई (Earning) भी करके दे रहे हैं. जबलपुर रेल जोन (Jabalpur Rail Zone) ने इसके लिए अभिनव पहल की है और इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन (Electric and Diesel Engines) से 10 लाख रुपये सालाना आय अर्जित करने का करार किया है. पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर की पहल पर रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक लोको शेड न्यू कटनी जंक्शन में इंजनों पर विज्ञापन करके प्रति वर्ष 10 लाख रुपये अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया जा रहा है. जबलपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा गैर-किराया राजस्व (एनएफआर) के तहत यह अनुबंध किया गया है.
सीपीआरओ ने यह कहा
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक, पश्चिम मध्य रेल जबलपुर की नई अभिनव गैर किराया राजस्व योजना (एनआईएनएफआरआईएस) को कार्यान्वित करने से बेहद लाभ हो रहा है. गैर-किराया राजस्व के तहत स्टेशनों में अत्याधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है.
पहली बार हुआ ऐसा अनुबंध
गैर किराया राजस्व के तहत जबलपुर मंडल की कमर्शियल टीम द्वारा समर्पित प्रयासों के साथ पहली बार इलेक्ट्रिक लोको शेड न्यू कटनी जंक्शन में इंजनों पर विज्ञापन का अनुबंध किया गया है. इस अनुबंध में पांच इलेक्ट्रिक इंजनों को विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है. इस विज्ञापन अनुंबध से रेलवे को प्रति लोकोमोटिव से दो लाख रुपये की दर से कुल रुपये 10 लाख रुपये प्रति वर्ष रेल राजस्व में वृद्धि होगी.
इंजन से ऐसे किया जा रहा विज्ञापन
यह अनुबंध प्रति लोकोमोटिव वार्षिक मूल्य के मामले में डिवीजन द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक कमाई वाला अनुबंध है. लोकोमोटिव और विद्युत इंजनों पर आरडीएसओ विनिर्देशित मानकों के अनुसार, अत्याधुनिक पीयू (पॉलीयूरेथेन) पेंटिंग के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शित किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- MP Rains: देवास के खातेगांव में 24 घंटे में 270 एमएम बारिश, यहां जानिए आपके यहां कितनी हुई बरसात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















