Gwalior दौरे पर आए कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
ग्वालियर दौरे पर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आक्रांताओं ने हमारे मंदिरों पर हमला किया है. लिहाजा जरुरत है कि उसे पूरा बेनकाब किया जाए. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

Gwalior News: ग्वालियर दौरे पर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आक्रांताओं ने हमारे मंदिरों पर हमला किया है. लिहाजा जरुरत है कि उसे पूरा बेनकाब किया जाए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को मुद्दा उठाने से किसने रोका है? बीजेपी संगठन पर की गई कमलनाथ की तारीफ को उन्होंने कहा कि कमलनाथ कभी-कभी सच बोलते हैं. ओबीसी समाज के प्रदेश बंद पर विजयवर्गीय ने कहा कि ओबीसी के हक की लड़ाई शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ी गई है.
'ओबीसी के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला शिवराज सरकार की बहुत बड़ी जीत'
सुप्रीम कोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा, "देश की सर्वोच्च अदालत ने ओबीसी के पक्ष में फैसला दिया है और ये शिवराज सरकार की बहुत बड़ी जीत है. कमलनाथ ने तो ओबीसी वर्ग के साथ बड़ा विश्वासघात किया था." जयपुर की बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विधायकों और सांसदों को दिए संदेश पर कैलाश विजयवर्गीय ने सामान्य बात बताया. सांसद और विधायक भी संगठन की भी चिंता करें और जनता की भी चिंता करें.
Singrauli News: सिंगरौली में पटवारी के घर 10 घंटे तक चली EOW की रेड, हुआ काली कमाई का खुलासा
आजादी के 70 साल बाद बीजेपी पर जनता को पहली बार विश्वास हो रहा-विजयवर्गीय
उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति पर कहा कि आजादी के 70 साल बाद बीजेपी पर जनता को पहली बार विश्वास हो रहा है. जनता हमारी बात को सुन रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा आक्रांताओं ने हमारे कई मंदिरों पर हमला किया है और अभी तक जो सरकारें आई थीं एक विशेष समुदाय को लेकर चलती थीं.
Indore News: सरकारी अस्पताल में मृतक युवती के गहने चोरी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
Source: IOCL





















