Bhind News: सिंधु नदी में अचानक आई बाढ़ ने खोली अवैध खनन की पोल, फंसी रेत से लदी दर्जनों गाड़ियां
MP News: भिंड जिले के सिंध नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद नदी में अवैध खनन कर रहे एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां फस गई. इस घटना ने NGT के रोक के बाद भी सिंधु नदी में हो रहे अवैध खनन की पोल खोल दी है.

MP News: मध्य प्रदेश (Mahdya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में सिंधु नदी में रेत के अवैध खनन की चौकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सिंध नदी में अचानक आई बाढ़ में रेत के अवैध खनन में शामिल एक दर्जन से ज्यादा ट्रक फंस गए. यह स्थिति तब है जब प्रशासन ने पूरी तरह से रेत का उत्खनन बंद कर दिया है. बता दें कि 30 जून से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश से नदियों से रेत उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन जिले में रेत उत्खनन का ठेका लेने वाली कम्पनी शिवा कारपोरेशन एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन कर रही है.
फंसी हैं दर्जनों गाड़ियां
बता दें कि अवैध खनन की पोल बुधवार को उस समय बारिश ने अचानक खोल दी जब भिण्ड जिले की पर्रायच रेत खदान पर उत्खनन करने गई एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पानी के तेज बहाव में फंस गईं. वहीं कुछ ट्रक चालक गाड़ी के अंदर फंस गए. उन्हें बमुश्किल निकाला जा सका है. कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई. इस उत्खनन पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, इसमें यह भी सवाल उठ रहे हैं कि जब प्रशासन ने खनन पर रोक लगाई थी तब उत्खनन क्यों किया जा रहा था.खबर लिखे जाने तक नदी की धारा में फंसी गाड़ियां तेज बहाव और पानी के कम होने का इंतजार कर रही थीं.
Jabalpur News: जबलपुर में दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी बेटे ने पिता को जिंदा जलाया
MP Politics: एमपी निकाय चुनाव रिजल्ट ने उड़ाई बीजेपी की नींद, कद्दावर नेताओं के गढ़ में मिली हार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























