Indore News: स्वच्छता के बाद इस चैलेंज में इंदौर बना नंबर वन, सीएम शिवराज ने खास अंदाज में दी बधाई
स्वच्छता के बाद अब इंदौर ने Eat Right Challenge में भी अपना जलवा दिखाया है और इसमें पहला स्थान हासिल किया है. इस मौके पर सीएम शिवराज ने खास अंदाज में बधाई दी है.

Indore News: इंदौर स्वच्छता के मामले में पूरे देश में अपना परचम लहराया है. दरअसल स्वच्छता के बाद अब इंदौर ने Eat Right Challenge में भी अपना जलवा दिखाया है और इसमें पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धी पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौरवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इंदौरी अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा कि वाह भिया आपने फिर कर दिखाया आज मैं गर्वित और हर्षित हूं.
सीएम शिवराज ने दी खास अंदाज में बधाई
ईट राइट चैलेंज में इंदौर के पहले स्थान पर आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खास अंदाज में बधाई देते हुए ट्वीट किया उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वाह भिया आपने फिर कर दिखाया. आज मैं गर्वित और हर्षित हूं आप सब मध्यप्रदेशवासियों को सूचित करते हुए कि इंदौर ने fssaiindia द्वारा आयोजित 'ईट राइट चैलेंज' जीत कर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है.
सीएम ने कहा, "ईट राइट चैलेंज’ मे मध्यप्रदेश से इन्दौर नंबर वन, भोपाल तीसरे, उज्जैन पांचवें और जबलपुर सातवें स्थान पर आया है. मध्यप्रदेश के गौरव में चार चांद लगाने का उत्कृष्ट कार्य किया है. मैं समस्त अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को साधुवाद और बधाइयां देता हूं जिनके अथक परिश्रम से यह परिणाम मिला है."
FSSAI द्वारा किया गया था आयोजित
दरअसल इस स्पर्धा में साफ सुथरे और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों व भोजन को लेकर यह ईट राइट चैलेंज स्पर्धा आयोजित की गई. जिसमे साफ-सुथरे और अच्छे खाने को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई और नमूने लिए गए. जिसके लिए इंदौर में ही करीब तीन हजार खाद्य व्यापारी हैं. वह सभी लाइसेंसधारी व्यापारियों के प्रतिष्ठान का भौतिक सत्यापन भी किया गया था.
गौरतलब है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में टाप थ्री में प्रदेश के दो शहर आए हैं. टॉप 10 में मध्यप्रदेश के चार जिले हैं. जिसमें इंदौर को देशभर में प्रथम स्थान मिला है. इस प्रतियोगिता में भोपाल तीसरे नंबर पर है. बता दें कि ईट राइज चैलेंज प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के 188 जिले शामिल किए गए थे. इस उपलब्धि के लिए विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर 07 जून को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
MP News: कोयला के लिए खतरे में सिंगरौली के जंगलों का अस्तित्व, कंपनियों ने खुदाई के लिए डाला डेरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























