MP IAS Transfer: एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन चार जिलों के बदले गए कलेक्टर
MP IAS Transfer News: सिद्धार्थ जैन हरदा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं, जबकि अंशुल गुप्ता को विदिशा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

MP IAS Transfer Latest News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. मोहन यादव सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अशोकनगर, हरदा, उज्जैन और विदिशा जिले के कलेक्टर बदले गए हैं. हरदा के कलेक्टर आदित्य सिंह अशोकनगर के कलेक्टर बने हैं. वहीं विदिशा के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह अब उज्जैन के कलेक्टर होंगे.
इसके अलावा भोपाल अपर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन हरदा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं, जबकि जनसंपर्क विभाग के संचालक और मध्य प्रदेश माध्यम के कार्यपालक निदेशक अंशुल गुप्ता को विदिशा की जिम्मेदारी दी गई है. तीन आईएएस अधिकारियों को वर्तमान दायित्वों के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
इन अधिरकारियों के भी हुए तबादले
- आईएएस अधिकारी बसंत कुर्रे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एमपी को श्रम विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. उन्हें एमपी भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल कल्याण का आयुक्त बनाया गया है.
- आईएएस नीरज कुमार सिंह को उज्जैन कलेक्टर से हटाकर संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश बनाया गया है.
- सुभाष कुमार द्विवेदी अशोकनगर कलेक्टर से तबादला करके सामान्य प्रशासन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
- ज्योति शर्मा को इंदौर अपर कलेक्टर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास बनाया गया है.
- हिमांशु प्रजापति देवास सीईओ से हटकर कार्यकारी संचालक एमपी औद्योगिक विकास निगम इंदौर बनाया गया है.
इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह को मेला अधिकारी, सिंहस्थ मेला उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. गुलशन बामरा, प्रमुख सचिव एमपी शासन जनजातीय कार्य विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है.
ऋषि गर्ग को भी सैंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
ऋषि गर्ग, राज्य योजना आयोग सदस्य सचिव को आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी एमपी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं एमपी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति विश्लेषण संस्थान के संचालक पद से हटाकर एमपी शासन में उप सचिव विभाग संस्कृति विभाग बनाया गया है.
शिवांगी जोशी को जबलपुर संयुक्त कलेक्टर से हटकर एमपी राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम भोपाल में महाप्रबंधक बनाया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















