गोविंद सिंह ने BJP नेता को हनीट्रैप कांड CD के देखने बुलाया घर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया ये जवाब
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के हनीट्रैप सीडी को लेकर कहा कि बीजेपी में अगर हिम्मत है तो कोर्ट जाए, सीडी वहीं पेश की जाएगी. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसकी निंदा करते हुए आड़े हाथों लिया.

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही भाषा की मर्यादा भी तार-तार होने लगी है. मध्य प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप कांड की सीडी (CD) को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Sigh) और बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) आमने-सामने आ गए हैं.
जबलपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने मीडिया से कहा कि, किसी भी व्यक्ति पर चारित्रिक आरोप लगाना एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता. यह बयान शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के उस बयान को लेकर दिया है, जिसमें उन्हें हनी ट्रैप कांड की सीडी दिखाने के लिए घर पर आमंत्रित किया था.
'सार्वजनिक करें सीडी'
बता दें कि पिछले 2 दिनों से सूबे की राजनीति पांच साल पुराने हनीट्रैप सीडी कांड के कारण गरम हो गई है. मामले में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष को चैलेंज करते हुए कहा था कि, अगर उनके पास हनीट्रैप कांड से जुड़ी कोई सीडी है तो उसे सार्वजनिक करें. उनके इस बयान से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अगर हिम्मत है तो वह हनीट्रैप के मामले में कोर्ट जा सकती है और कोर्ट में बेशक सीडी को पेश किया जाएगा, जहां तक वीडी शर्मा का सवाल है तो वह भी उनके निवास पर आकर सीडी ले सकते हैं.
वीडी शर्मा ने गोविंद सिंह के बयानों की निंदा
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की इस प्रतिक्रिया पर एक बार फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया. जबलपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष हैं और संवैधानिक पद पर आसीन हैं. इस वजह से उन्हें गंभीरता से बात करनी चाहिए और यह कोई खेल नहीं कि सीडी दिखाने आप किसी को घर बुला लें. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेसियों को चाहिए कि वह नेता प्रतिपक्ष को समझाएं क्योंकि, इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा ऐसा किया जाना हल्कापन है, जिसकी वे घोर निंदा करते हैं.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के रिप्लाई के मुख्य अंश
- एक जिम्मेदार राजनैतिक व्यक्ति द्वारा ये करना, इसको मैं बहुत खराब मानता हूं.
- वे सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष हैं, संवैधानिक पद पर हैं, उन्हें गंभीरता से बात करनी चाहिए.
- ये कोई खेल नहीं है कि घर आ जाओ दिखा देंगे, ये कर देंगे, वो कर देंगे.
- किसी भी सामाजिक संगठन या किसी भी व्यक्ति पर चारित्रिक आरोप लगाना, ये जिम्मेदार व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता है.
- वे समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति हैं क्योंकि आप इतने बड़े पद पर हैं, आपको अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. इस बात को तो कांग्रेस नेताओं को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बताना चाहिए.
- इतने हल्केपन और इस प्रकार की राजनीति वो करते होंगे, बीजेपी नहीं करती.
- मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और फिर कहता हूं कि अगर आप जिम्मेदार हैं, अगर आपने ऐसा बोला है तो समाज के सामने उन चीजों को लेकर आइए.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















