MP News: गुना में युवक को छेड़छाड़ के शक में हाथ पैर बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गुना जिले में एक लड़की से छेड़खानी के शक में शख्स को तालिबानी सजा दी गई. लड़की के परिवार वालों ने आरोपी शख्स के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर घसीटा और उसके बाद लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की.

MP News: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें युवक हाथ पैर बांधकर क्रूरता से पिटाई कर रहा है और घसीट रहा है. पूरा मामला है मध्य प्रदेश के गुना जिले का, जहां एक कथित तौर पर लड़की से छेड़खानी के शक में शख्स को तालिबानी सजा दी गई. लड़की के परिजनों ने आरोपी शख्स के हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर घसीटा और उसके बाद लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आमने-सामने रहता है परिवार
मामला शहर के नानाखेड़ी इलाके का है, जहां साहू और धाकड़ परिवार आमने-सामने रहते हैं. उनका एक वर्ष पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उस समय भी FIR हुई थी. शुक्रवार सुबह साहू परिवार ने अजय धाकड़ 30 पर आरोप लगाया कि वह उनके घर की बेटी के साथ छेड़खानी करता है. लड़की के परिवार वाले अजय के घर पहुंचे और उसे पकड़कर बाहर ले आए.
छेड़खानी के शक में पीटा
भीड़ के बीच एक लड़की ने भी लाठियों से उस पर ताबड़तोड़ वार किए. अजय की पत्नी और बेटा गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन लड़की के परिवार वाले नहीं माने. आरोपियों के जाने के बाद अजय और उसकी पत्नी रीना धाकड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कार्रवाई की. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में फरियादी अजय धाकड़ निवासी ग्राम चतराई हाल पिपरौदा खुर्द नानाखेड़ी की शिकायत पर सचेद्र साहू दुर्गेश साहू जगदीश साहू संध्या साहू राजकुमारी साहू सहित तीन चार अन्य लोग पर मामला दर्ज किया. आरोपी के खिलाफ थाना केट में धारा 452, 324, 323, 294, 506, 147, 148 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















