मध्य प्रदेश के सीहोर में नट बोल्ट फैक्ट्री में लगी आग, कई किलोमीटर से देखा गया धुआं
Sehore Fire News: ग्रामीण विनोद वर्मा ने बताया कि आग इतनी भयंकर लगी कि कई किलोमीटर दूर तक धुंआ देखा गया. सूचना मिलते ही सीहोर से तीन दमकल मौके पर रवाना की गई हैं.

MP Fire News: सीहोर जिले में स्थित अनब्रेको फैक्ट्री में शनिवार (8 मार्च) में अचानक आग लग गई है. इस कारखाने में मुख्य तौर पर नट बोल्ट का निर्माण होता है. बताया गया है कि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि दमकल टीम मौके पर पहुंच रही हैं.
ग्रामीण विनोद वर्मा ने बताया कि आग इतनी भयंकर लगी कि कई किलोमीटर दूर तक धुंआ देखा गया. इस दौरान तेज आवाज होने की जानकारी भी मिली है. सूचना मिलते ही सीहोर से तीन दमकल मौके पर रवाना की गई हैं. वहीं कोठरी, आष्टा व इछावर से भी दमकलों को रवाना किया जा रहा है.
आग ने लिया विकराल रूप
भोपाल इंदौर हाइवे स्थित ग्राम खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अंब्रेको कम्पनी में नट बोल्ट का निर्माण किया जाता है. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लगभग 1,15 बजे फेक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैल गई और उसकी लपटें विकराल रूप लेने लगी. आग की लपटों और काले धुंए का गुबार देख कर्मचारी अपनी जान बचाने बाहर भागे.
(धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















