Watch: भोपाल में जनता के सामने गिड़गिड़ाए विधायक गोपाल सिंह, बोले- 'आप सभी के हाथ-पांव जोड़ रहा हूं, मेरी इज्जत...'
MP Election: मुंगावली में कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह का मुकाबला मंत्री बृजेंद्र सिंह से है. चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह अपने साथ यादवेंद्र सिंह के लिए भी जमकर जोर लगा रहे हैं.

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में नामांकन दाखिल करने के बाद चुनावी रंग लगातार सुर्ख होता जा रहा है. मतदान 17 नवंबर को होना है और उसके पहले जनता के वोट हासिल करने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं से तमाम लुभावने वादों के साथ झोली फैलाकर वोटों की भीख भी मांगी जा रही है. झोली फैलाकर वोटों की भीख मांगने का एक ऐसा ही वीडियो अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा सीट से सामने आया है. यहां चंदेरी से विधायक गोपाल सिंह चौहान (Gopal Singh Chauhan) राजपूत बाहुल्य गांव छोटी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह (Yadvendra Singh) के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. वायरल वीडियो में गोपाल सिंह चौहान के साथ मुंगावली प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के छोटे भाई अजय यादव मौजूद हैं.
गोपाल सिंह चौहान एक गांव में बैठे हुए हैं, जिसमें गांव के बाहर कई लोग भी मौजूद हैं. इस दौरान गोपाल सिंह सामने बैठे और खड़े लोगों से कह रहे हैं, "अब कोई भी गड़बड़ नहीं होनी चाहिए, आप सभी के हाथ-पांव जोड़ रहा हूं. मेरी इस चुनाव में इज्जत दांव पर लगी है, हम आप लोगों से भीख मांगते हैं कोई गड़बड़ नहीं होना चाहिए." यहां बताते चलें की मुंगावली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह का मुकाबला ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री बृजेंद्र सिंह से है. चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह अपने साथ-साथ पड़ोस के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह के लिए भी जमकर जोर लगा रहे हैं.
विधायक जी झोली फैलाकर जनता से मांग रहे हैं वोटों की भीख... वीडियो अशोक नगर के मुंगावली का है.चंदेरी के कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह मुंगावली सीट से पार्टी उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह के लिए यह याचना कर रहे है.@abplive @JM_Scindia@INCMP @BJP4MP @brajeshabpnews pic.twitter.com/9E9RwmsM5X
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) October 31, 2023
गोपाल सिंह चौहान ने सिंधिया पर किया तंज
वहीं विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चैंलेज करते हुए कहा था, "हम विधायक थे कांग्रेस के पंजे की वजह से, किसी महाराज या राजा की चमचागिरी की वजह से नहीं. मैं 20 साल जनता के आशीर्वाद से जनपद अध्यक्ष रहा और तीन बार हाथ के पंजे और सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी की पार्टी से विधायक हूं. मैं किसी की चमचागिरी की वजह से विधायक नहीं हूं." इस दौरान गोपाल सिंह ने भरे मंच से सिंधिया को चैलेंज करते हुए कहा, "ताकत हो तो लगा लेना. अगर मुझमें ताकत होगी तो फिर से जीत जाऊंगा. जितनी चापलूसी करनी है कर लो, तीन महीने बाद हम बताएंगे. हमारी सरकार आएगी, हमारी सत्ता आएगी."
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: कितनी संपत्ति के मालिक हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान? हलफनामे में दी जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























