मध्य प्रदेश में इन जिलों में बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां, कड़ाके की ठंड के बीच बड़ा फैसला
MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में शीतलहर के कारण इंदौर में कक्षा 1-8 तक के स्कूल 5-7 जनवरी तक और ग्वालियर में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू है.

मध्य प्रदेश में शीतलहर और भीषण ठंड का सितम जारी है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंदौर और ग्वालियर जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़े आदेश जारी किए हैं. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण अब छोटे बच्चों को अगले कुछ दिनों तक स्कूल नहीं जाना होगा.
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने रविवार (4 जनवरी) को आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों के लिए 5 जनवरी से 7 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर ने जिले की सभी आंगनबाड़ियों को भी 7 जनवरी तक बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है.
ग्वालियर: 6 जनवरी तक रहेगी छुट्टी
ग्वालियर में भी सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के छात्रों का 6 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
आदेश की मुख्य बातें
सभी बोर्ड पर लागू: यह आदेश एमपी बोर्ड, सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) से संबद्ध सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, यह फैसला अत्यधिक ठंड, बच्चों की सुविधा और आवागमन के दौरान होने वाली समस्याओं को देखते हुए लिया गया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में भी बदलाव किया गया है ताकि किशोर छात्रों को भी राहत मिल सके.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है. प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल संचालकों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने तापमान में लगातार गिरावट को ध्यान में रखते हुए जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, आई.सी.एस.ई., सी.बी.एस.ई., अनुदान प्राप्त एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9:30 बजे से संचालित की जाएंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
मध्य प्रदेश के राजगढ में तेज ठंड और शीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 5 और 6 जनवरी को अवकाश घोषित। जिला शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी का आदेश जारी किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























