MP Board Exams में शामिल हो रहे 17 लाख बच्चे, परीक्षा सेंटर पर रखी गई 'ईमानदारी की पेटी'
MP Board Exams: मंगलवार से साढ़े 17 लाख विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा शुरू, सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं. कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है.

MP Board Examination 2025: मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार (25 फरवरी) से शुरू हो रही है. इन परीक्षाओं को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. इसके अलावा मोबाइल पर कर्मचारियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है
मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है. स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी की परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.
आज हायर सेकेंडरी की परीक्षा से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो रही है. इस बार परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. यदि वे मोबाइल के साथ दिखाई देते हैं तो उन पर भी जुर्माना होगा. हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं 25 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा, हाई स्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी.
हिंदी के प्रश्न पत्र से हो रही शुरुआत
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी की बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का है. यह परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी जो कि 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. हाई स्कूल की 27 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में भी पहला प्रश्न पत्र हिंदी का ही रखा गया है. हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे जबकि हाई स्कूल की परीक्षा में 10 लाख के आसपास विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.
परीक्षा केंद्रों पर 'ईमानदारी की पेटी'
बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते बनाए गए हैं. इसके बावजूद, परीक्षा केंद्रों पर ईमानदारी की पेटी रखी जाएगी. इस ईमानदारी की पेटी में विद्यार्थी अपने साथ लाई नकल सामग्री को फेंक सकेंगे. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी केंद्र से भी निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन MP में कितना निवेश? अडानी, रिलायंस समेत इन कंपनियों ने किए ऐलान
Source: IOCL






















