Jabalpur: जबलपुर में पैरेंट्स को राहत! अब खास दुकानों से नहीं लेनी पड़ेगी कॉपी-किताब और ड्रेस
Jabalpur News: जबलपुर के डीएम दीपक सक्सेना ने बताया कि अभी तक 65 निजी स्कूलों के खिलाफ मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस और अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Jabalpur News Today: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर से लोकसभा चुनाव की गर्मी के बीच अभिभावकों को राहत देने वाली खबर भी मिल रही है. खास दुकान से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और कॉपी-किताब के लिए बाध्य करने वाले स्कूलों के खिलाफ प्रशासन का डंडा जमकर चल रहा है. मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले शहर के कई नामचीन निजी स्कूलों के खिलाफ एक्शन लिया लिया जा रहा है. मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस और अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 6 और 9 में प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई है.
जबलपुर के डीएम दीपक सक्सेना ने बताया कि अभी तक 65 निजी स्कूलों के खिलाफ मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस और अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अभिभावकों को खास दुकानों से कॉपी-किताब, यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिये बाध्य करने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
इन शिकायतों की जांच और खुली सुनवाई कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा की जायेगी. खुली सुनवाई में अभिभावकों और अन्य सभी सबंधित पक्षकारों को सबूत और कथन पेश करने का मौका दिया जायेगा. प्रशासन द्वारा विजय नगर स्थित स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ 22 प्रतिशत फीस बढ़ाने की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है. बेतहाशा फीस बढोतरी की शिकायत सही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दो लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ मान्यता को निलंबित और रद्द करने का फैसला भी लिया जा सकता है.
लगातार मिल रही थी शिकायतें
दरअसल एक अप्रैल 2024 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही जिला प्रशासन को निजी स्कूलों की मनमानी और कॉपी-किताब और स्कूल यूनिफॉर्म बेचने वालों के साथ सांठ-गांठ की अनेक शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दुकान विशेष से कॉपी-किताबें, यूनिफार्म और अन्य शैक्षिक सामग्री खरीदने के लिये बाध्य करने की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को अपने मोबाइल से इस तरह की शिकायत सीधे उन्हें व्हाट्सएप पर देने कहा था.
दीपक सक्सेना ने अभिभावकों से आग्रह किया था कि वह दुकान विशेष से कॉपी-किताबें या यूनिफार्म खरीदने से पहले प्रबंधन द्वारा औपचारिक या अनौपचारिक से दिये गये निर्देश, सलाह या सूचना, कार्ड और स्कूल के अंदर या बाहर लगे पोस्टर, पम्पलेट और बैनर की रिकार्डिंग या इमेज अपने मोबाइल से उनके व्हाट्सएप नम्बर 94070 83130 पर भेजें. अभिभावकों से प्राप्त इस तरह की शिकायत या सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई करने साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखने की बात भी कही गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















