MP विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से, बजट और अहम बिल पेश करेगी सरकार, खास बातें जानें
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 10 बैठकें होंगी। विधायक 11 जुलाई तक सवाल पूछ सकेंगे. सरकार पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी और सदन से मंजूरी लेगी.

Monsoon Session of MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा. यह सत्र 8 अगस्त तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी. विधायक इस दौरान सवाल पूछ सकेंगे.
इसके लिए 11 जुलाई तक सवाल लगाए जा सकेंगे. विभागवार तारीख तय की गई है. सरकार इस सत्र में पहला अनुपूरक बजट भी लाएगी. बजट को सदन से मंजूरी दिलाई जाएगी.तीन दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी. बैठक में सत्र को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद राज्यपाल से मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी की गई.
पिछले साल मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू हुआ था
इस बार सत्र ई-विधान प्रणाली से जोड़ा जाएगा. इसके लिए विधायकों को टैबलेट मिल सकते हैं. टैबलेट में बजट, सवाल-जवाब, विभागों की रिपोर्ट और जरूरी दस्तावेज मिलेंगे.पिछले साल भी ई-विधान पर काम शुरू हुआ था. एनआईसी ने विधानसभा अध्यक्ष को इसका प्रेजेंटेशन दिया था. पिछले साल मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू हुआ था.
कई अहम बिल लेकर आएगी बजट
यह सत्र 19 जुलाई तक चला था. लेकिन सत्र समय से पहले खत्म हो गया था.इस बार सरकार बजट और कई अहम बिल लेकर आएगी. कार्यवाही डिजिटल तरीके से होगी. विधायक टैबलेट के जरिए जानकारी देख सकेंगे.
'12 दिवसीय सत्र में 10 कार्य दिवस होंगे'
मंगलवार (24 जून) को राज्य विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार. राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि 12 दिवसीय सत्र में 10 कार्य दिवस होंगे, जिसमें विभिन्न सरकारी कार्य किए जाएंगे. विधानसभा सचिवालय 9 जुलाई तक निजी सदस्यों के विधेयकों के लिए सूचनाएं और 17 जुलाई तक निजी सदस्यों के प्रस्तावों के लिए सूचनाएं प्राप्त करेगा.
इसके अलावा, स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से संबंधित सूचनाएं 22 जुलाई से विधानसभा कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच स्वीकार की जाएंगी. यह मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का छठा सत्र होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















