Mhow Violence: महू में उपद्रव के दो आरोपियों पर लगाई गई रासुका, कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई
Mhow Violence: मध्य प्रदेश के महू में हुई हिंसा के मामले में इंदौर के कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है.

Mhow Violence: मध्य प्रदेश के महू में रविवार रात को हुई हिंसा के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां थाना महू क्षेत्र के अपराधी सोहेल पिता शाहिद कुरेशी और एजाज़ पिता मोहम्मद रफीक़ पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण के प्रतिवेदन पर यह कार्रवाई हुई है. पुलिस के मुताबिक चैम्पियन्स ट्रॉफ़ी में भारत की जीत के जुलूस के बाद सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने के दोनों आरोपी हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव के बाद मध्य प्रदेश के महू शहर में हुई झड़पों के सिलसिले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मामले में दर्ज 8 एफआईआर में 100 ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है. अधिकारियों घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ताल मोहल्ला, सेवा मार्ग, पट्टी बाजार, मानेक चौक और जामा मस्जिद इलाकों में हुई सभी पांच घटनाओं की जांच कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर शूट किए गए वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा सके.
सिंह ने कहा, 'फिलहाल इलाके में शांति व्याप्त है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इसके (हिंसा) लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह/फर्जी संदेश न फैलाने की अपील की और ऐसी हरकतों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी.
फिलहाल महू में शांति का माहौल कायम है. दूकानदारों ने आज सामान्य दिनों की तरह दुकानें खोली और लोग भी आराम से सड़कों नजर आए.
ये भी पढ़ें- MP: बेरहम बेटी ने पिता को डंडे से बुरी तरह पीटा, कमरे में लटी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























