MP News: सड़कों के लिए करोड़ों का बजट, कृषि विभाग के लिए 19 नए पद मंजूर, शिवराज कैबिनेट की बैठक में हुए ये बड़े फैसले
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट की मंगलवार को अहम बैठक की गई. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है. आने वाले समय में लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

Shivraj Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश कैबिनेट मंगलवार को अहम बैठक की गई. इस दौरान शिवराज कैबिनेट बैठक में अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई. इस दौरान तय किया गया कि मप्र में 1 हजार 842 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा तो वहीं मप्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के आवेदन की उम्र भी अब 23 से घटकर 21 साल कर दी गई है.
कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नवगठित जिले निवाड़ी में कृषि विभाग के अंतर्गत दो उप संचालक, परियोजना संचालक जैसे 19 पदों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि 20 जुलाई को स्टूडेंट्स के खातों में लैपटॉप की राशि डाली जाएगी, जबकि 23 अगस्त को स्कूली बच्चों की राशि खातों में डाली जाएगी.
कैबिनेट बैठक में भोपाल को भी सौगात दी गई है. कैबिनेट में हुई स्वीकृति अनुसार भोपाल-इंदौर रोड पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में सीवेज पंप हाउस लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाईओवर निर्माण किया जाएगा. इसका निर्माण सेंट्रल रोड इंफ्रॉस्ट्रक्चर फंड के तहत होगा, जिसकी लागत 306.40 करोड़ रुपए होगी.
इन प्रस्तावों को स्वीकृति
इसके अलावा शिवराज कैबिनेट ने जिन अहम फैसलों को स्वीकृति दी है उसमें सलकनपुर-नीलकछार फोनलेन निर्माण, जिसकी लागत 147.92 करोड़ रुपए होगी. इंदौर-इच्छापुर मार्ग से ओंकारेश्वर नए बस स्टैंड तक फोरलेन निर्माण, लागत 193.92 करोड़ रुपए होगी. नागौद से मैहर वाया सुरदहा, परसमनिया, रामपुर, मैहर मार्ग निर्माण, लागत 188.22 करोड़ रुपए होगी. शाहपुर, रंगोली, गिरवर, भैंसवाही, हिनगन ढाना, भोकलपुर चौराहा मार्ग निर्माण लागत 129.81 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है.
ग्वालियर को भी सौगात
शिवराज कैबिनेट ने ग्वालियर को भी सौगात दी है. इस दौरान स्वीकृति दी है कि ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर फोरलने एलिवेटेड रोड कॉरिडोर और फ्लाईओवर बनेगा. यह मप्र में किसी नदी के ऊपर बनने वाला पहला एलिवेटेड रोड होगा. सेंट्रल रोड इंफ्रॉस्ट्रक्चर फंड के तहत महारानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल से गिरवाई पुलिस चौकी, एवी रोड-46 तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर, फ्लाईओवर बनेगा, इसकी लागत 926.21 करोड़ रुपए रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















