Bhopal Suicide: भोपाल के अयोध्या नगर में छात्रा की खुदकशी से हड़कंप, जीजा ने की जांच की मांग
सिमरन मुदगल के पिता और भाई की मौत बीमारी की वजह से पहले ही हो चुकी है. मां का भी दो महीने पहले निधन हो चुका है. जीजा ने कहा कि घर पर अकेली रहनेवाली सिमरन मुदगल की मौत जांच का विषय है.

MBA Student Suicide in Bhopal: राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर में 25 वर्षीय छात्रा की खुदकशी से हड़कंप मच गया. जीजा ने साली की मौत पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. अभिनव होम्स फेज 3 की रहने वाली 25 वर्षीय सिमरन मुदगल ने फांसी के फंदे पर झूलकर जिंदगी समाप्त कर ली. सिमरन मुदगल प्राइवेट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. माना जा रहा है कि डिप्रेशन में छात्रा ने मौत को गले लगाया. दो महीने पहले ही छात्रा की मां की मौत हो गई. पिता और भाई भी इस दुनिया में नहीं हैं. मां-बाप की मौत के बाद सिमरन मुदगल घर में अकेली रहती थी.
MBA छात्रा ने दी जान
रविवार को छात्रा सिमरन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा का दोस्त मृदुल शर्मा सिमरन के घर पहुंचा. घर के कमरे में सिमरन मुदगल फंसे पर झूलती मिली. मृदुल शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया. छात्रा के व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है, हिम्मत चाहिए होती है आत्महत्या करने के लिए, कायरों के बस का काम नहीं है. पुलिस मोबाइल को जब्त कर सीडीआर रिपोर्ट निकलवाने की तैयारी में है.
जीजा ने उठाए सवाल
सिमरन मुदगल के पिता और भाई की मौत बीमारी की वजह से पहले ही हो चुकी है. छात्रा सिमरन मुदगल के जीजा राजपाल यादव रायुपर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि सिमरन मुदगल के माता-पिता और भाई की मेडिकल कारणों से मौत हो चुकी है. जीजा ने कहा कि घर पर अकेली रहनेवाली सिमरन मुदगल की मौत जांच का विषय है. घटनास्थल पर पहुंचे उसके दोस्त मृदुल शर्मा ने सिमरन मुदगल को फंदे से लटका देखा था. पुलिस कह रही है कि दरवाजा तोड़ा, लेकिन मृदुल शर्मा खुद सिमरन का मोबाइल लेकर थाने गया था. पुलिस ने रायपुर में रहने वाली बहन प्रीति मुदगल, परिचित सुनील शर्मा और जितेंद्र शर्मा को कॉल करके बताया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























