Bhopal News: संघ लगाएगा मध्य प्रदेश के सभी मंडल और बस्तियों में शाखाएं, कांग्रेस की गांधी चौपाल का देगा जवाब
भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडेय ने बताया कि अगले दो वर्षों में सभी मंडलों और बस्तियों को शाखा या साप्ताहिक मिलन युक्त करने का लक्ष्य है.

MP News: कांग्रेस द्वारा जनता में पैठ बनाने के लिए मध्य प्रदेश के सभी जिलों कस्बा और गांवों में गांधी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस की गांधी चौपाल का जवाब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखाएं और साप्ताहिक मिलन समारोह से देगा. संघ ने निर्णय लिया है कि मध्य प्रदेश के सभी मंडलों-बस्तियों में शाखाएं और साप्ताहिक मिलन का आयोजन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मध्य भारत प्रांत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य विस्तार तेज गति से हो रहा है. पूरे प्रांत में संघ रचना के 1814 ग्रामीण मंडल है. एक वर्ष 150 नए मंडलों में काम प्रारंभ हुआ है. वर्तमान में 820 मंडलों में शाखा और 260 मंडलों में साप्ताहिक मिलन के माध्यम से संघ का दैनंदिन कार्य चल रहा है.
दरअसल, नगरीय क्षेत्रों को बस्ती रचना में विभाजित किया गया है. कुल 760 बस्तियों में से 550 बस्तियों में शाखा या मिलन के माध्यम से कार्य हो रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य प्रदेश भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडेय ने बताया कि अगले दो वर्षों में सभी मंडलों और बस्तियों को शाखा या साप्ताहिक मिलन युक्त करने का लक्ष्य है. राजधानी भोपाल में ही विधायक आरिफ मसूद द्वारा अब तक दस चौपालों का आयोजन किया जा चुका है.
Jabalpur News: 75 बंधक मजदूर मनाएंगे अब अपने घर पर दीपावली, महाराष्ट्र के ठेकेदार ने कर लिया था कैद
प्रदेश में लगाई जा चुकी है 4500 गांधी चौपाल
गांधी चौपाल कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अब तक 4500 गांधी चौपाल लगाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि निवाडी शहर के 100 प्रतिशत वार्डों में चौपाल लगाई जा चुकी है. अब तक खंडवा के रण गांव, बुरहानपुर के लोनी, शाहपुरा, खंडवा, बडवानी, हटा, रीवा के बराव, खरखडी, पिपराही, दूही, ढाबा, ठेगरानी, वीरा, देई, गौरी, रेंदुआ, चिरैया, हरदी, गनिग मां, हिडवार, मनु हाई, पकरा, वीरादेई, नकबार, छिंदवाड़ा, दीवानगंज, भिंड, मझगवां, छापरी, हटा, सागर, मोतीनगर, नरयावली, मछरयाई सहित अन्य गांवों में गांधी चौपाल आयोजित की जा चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























