लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, 'तुष्टिकरण...'
Kailash Vijayvargiya News: संसद में राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए उस पर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया है.

Kailash Vijayvargiya on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी को जमकर घेरा. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा और नफरत फैला रही है. वहीं अब मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता और मोहन यादव सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "आज राहुल गांधी के हिंदुओं के प्रति विचार सुनकर 'हिंदुओं को हिंसक बोलना' ये यह दर्शाता है कि हिंदू आतंकवाद शब्द का सृजन भी राहुल गांधी ने ही किया है. शर्म आनी चाहिए उन्हें. तुष्टिकरण मुर्दाबाद."
बता दें कि आज लोकसभा में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम कर रही है और पिछले 10 सालों से संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित ढंग से हमला किया जा रहा है.
दरअसल, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है. अच्छा लग रहा है कि बीजेपी के लोग अब संविधान संविधान बोल रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, "पिछले 10 सालों में संविधान और भारत की अवधारणा पर प्लानिंग से अटैक किया गया है. संविधान और बीजेपी के विचारों का विरोध करने वाले करोड़ों लोगों पर हमला किया गया है. कई लोगों पर निजी तौर पर हमला किया गया. कई नेताओं को जेल में डाला गया. हमारे एक नेता (हेमंत सोरेन) अभी जेल से बाहर आए और एक नेता (अरविंद केजरीवाल) जेल में हैं."
रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा, "मुझ पर हमला किया गया. सरकार, प्रधानमंत्री के आदेश पर मेरे खिलाफ 20 से अधिक मामले दर्ज किए गए, दो साल की सजा दी गई, मुझसे 55 घंटे तक पूछताछ की गई."
कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं बीजेपी और आरएसएस को बताना चाहता हूं कि हमने किन विचारों का उपयोग भारत की अवधारणा की रक्षा करने के लिए किया है."
ये भी पढ़ें
'पुराने कानून में गुलामी की बू आती थी...', न्याय संहिता लागू होने पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















