बीएससी के पेपर में वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम के साथ 'मकबरा' जोड़ने पर बवाल, ABVP बोली- ये अपमान है...
Jabalpur News: जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएससी सेकंड ईयर के पेपर में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा कहने पर विवाद खड़ा हो गया है. छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया है .

MP News: मुगल शासकों से मुकाबला कर अपना शौर्य और पराक्रम का लोहा मंगवाने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती से जुड़े एक सवाल पर बवाल खड़ा हो गया. यह सवाल किसी और ने नहीं बल्कि उस संस्थान ने अपने परीक्षार्थियों से पूछा है जिसका नाम ही वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर पड़ा है. दरअसल जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने बीएससी सेकंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के पेपर में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल की जगह उनके मकबरे से जुड़ा सवाल पूछा.
बीएससी का पेपर सेट करने वालों ने सवाल पूछा है कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है? इसके सही जवाब के लिए नीचे चार विकल्प भी दिए गए. मकबरा शब्द पर नजर पड़ते ही छात्र संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी और पेपर सेट करने वाले प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
एबीवीपी के नेताओं का कहना है कि गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती जैसी महान शख्सियत बारे में अनुचित और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मकबरा शब्द मुगल आक्रांताओं के लिए लिखा जाता है लेकिन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा शब्द का संबोधन देकर उनका अपमान किया है. नाराज छात्रों के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर प्रशासन का कहना है कि रानी दुर्गावती का देश में बड़ा योगदान हैं, उनके योगदान को देखते हुए उनके नाम के साथ आदर सूचक शब्द का ही इस्तेमाल होना चाहिए. प्रशासन ने स्वीकार किया वीरांगना दुर्गावती के नाम के साथ मकबरा शब्द का चयन गलत है. उन्होंने जिसकी ये गलती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(जबलपुर से अमरजीत खरे की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: 'अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता, घर-घर चाहिए धीरेंद्र...' लव जिहाद पर भड़के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















