Indian Railways: जबलपुर-कोयंबटूर और रीवा-कमलापति स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी, आरक्षण भी शुरू
ट्रेन की बढ़ी हुई अवधि के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर-कोयंबटूर (Jabalpur Coimbatore) और रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Rewa Rani Kamlapati Rewa Weekly Special Train) की संचालन अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. ट्रेन की बढ़ी हुई अवधि के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से आरक्षण (Reservation) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया गया कि ट्रेन संख्या 02198 प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से कोयंबटूर के लिए चलती है.
रेल यात्रियों की सुविधा में हुआ विस्तार
अब साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि वापसी में ट्रेन संख्या 02197 प्रत्येक सोमवार को कोयंबटूर से जबलपुर के लिए चलनेवाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 03 अप्रैल 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है. रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रेन संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 25 मार्च 2023 तक निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी.
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, शुभारंभ के दौरान कई बड़ी हस्तियां होंगी मौजूद
इस ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई गई
इससे पहले रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को दिनांक 24 दिसम्बर 2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था. रेल प्रशासन ने लोको पायलटों को भी सुविधा दी है. सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि लोको पायलट को नेचर कॉल (Toilet) आने पर अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. पश्चिम मध्य रेलवे के तुगलकाबाद लोको शेड ने पहली बार हवाई जहाज की तरह वाटर रहित यूरिनल बनाकर इनोवेशन किया है. रेल चलाने वाले लोको पायलट को लंबी दूरी और लंबी अवधि तक गाड़ी संचालन के दौरान यूरिनल की आवश्यकता पड़ती है. इंजन में बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं होने से अगले स्टापेज तक इंतजार करना पड़ता था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















