Jabalpur Corona News: कोरोना को मात देने के लिए जबलपुर में व्यापारियों ने शुरू किया 'नो मास्क, नो सेल' अभियान
Jabalpur Corona News: जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Jabalpur Chamber of Commerce & Industry) ने कोरोना पर तत्काल 'नो मास्क-नो सेल' (No Mask No Sale) का अभियान शुरू करने की अपील की है.

Jabalpur Corona News: जबलपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर से व्यापारियों में भी चिंता बढ़ने लगी है. जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Jabalpur Chamber of Commerce & Industry) ने सभी व्यापारिक संघों और उनसे जुड़े व्यापारियों से तत्काल 'नो मास्क-नो सेल' (No Mask No Sale) का अभियान शुरू करने की अपील की है. चैंम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे का कहना है कि व्यापारी खुद का अनुशासन नियम तैयार करें. उन्होंने व्यापारियों को अपनी दुकानों और कार्यस्थल को नियमित रूप से सैनिटाइज करने की सलाह दी है.
'नो मास्क नो सेल' अभियान को सफल बनाने की अपील
उनका कहना है कि दुकानों में सीमित ग्राहक को ही आने दें और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें. बिना मास्क पहने लोगों को दुकान और प्रतिष्ठान में प्रवेश ना होने दें. प्रेम दुबे ने सभी व्यापारियों से अपने क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जन जागरण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता को समझा जाए और शासन की मदद करें. शासन के बनाए नियम कानून का सख्ती से पालन करें. कोरोना की पहली और दूसरी लहर को सभी ने मिलकर परास्त किया था, ठीक उसी तरह इस वक्त भी साथ-साथ इसका मुकाबला कर सकते हैं. अगर व्यापारी सावधानी नहीं करेगा तो इसका सबसे अधिक नुकसान शहर की अर्थव्यवस्था पर ही पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि सतर्कता से इस विपत्ति को टाला जा सकता है. जबलपुर चैंबर अध्यक्ष प्रेम दुबे, चैयरमेन कमल ग्रोवर, उपाध्यक्ष हिमांशु खरे, सचिव पंकज महेश्वरी, रजनीश त्रिवेदी,अरुण पवार, राजू छाबड़ा, दीपक जैन, शशिकांत पांडे, राकेश चौधरी, धनंजय बाजपाई, अजय अग्रवाल, अजय बख्तावर, मनोज सेठ, नरेंद्र सिंह पांधे समेत पदाधिकारियों ने व्यापारियों से 'नो मास्क-नो सेल' के अभियान को सफल बनाने की अपील की है.
Exclusive: Navjot Singh Sidhu का कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरविंद केजरीवाल पर निशाना, क्या कुछ कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























