Indore Temple Collapse Highlits: इंदौर मंदिर हादसे में 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये
Indore Temple Collapse: इंदौर हादसे के मृतकों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

Background
Indore Temple Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से हादसा हो गया. इसमें 25 से ज्यादा लोग बावड़ी में गिर गए. बताया जा रहा है कि अब तक इनमें से 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है. इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है.
वहीं हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिहं चौहान ने कहा, ''हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मैं लगातार संपर्क मे हूं. अभी तक 10 लोग निकाले गए हैं, 10 लोग अभी और अंदर हैं. हमने बेहतर से बेहतर संसाधन लगाए हुए हैं, लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 19 लोगों की जानकारी मैंने आपको दी है, अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने में कामयाब होंगे. अभी तक कोई दुर्भाग्यपूर्ण खबर नहीं है.''
डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट अंजलि क्वात्रा ने कहा, ''प्रशासन ने तेजी से रिस्पॉन्स किया है, यह अच्छी बात है. लेकिन बड़ा सवाल है कि धार्मिक स्थानों पर हर बार ही ऐसे हादसे क्यों होते हैं. हम पहले से तैयारियां क्यों नहीं करते? जहां हादसा हुआ है वो बेहद संकरी जगह है लेकिन फिर भी प्रशासन ने तेजी दिखाई है. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी और हादसा हो गया. वहीं अब तक कई लोगों को बावड़ी से निकाला जा चुका है. साथ ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें
केंद्र की तरफ से भी मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आज इंदौर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया, इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
घायलों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये
#WATCH | MP HM Narottam Mishra revises the death toll in stepwell collapse at Indore temple
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2023
"...19 people rescued alive. 11 bodies recovered. Condition of a few among those rescued is critical...CM announced Rs 5 Lakhs each ex-gratia for deceased; Rs 50,000 each for injured..." pic.twitter.com/YWiHOsqv6K
Source: IOCL





















