Indore News: मैकेनिक से शोरूम मालिक और फिर बन गया बाइक चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, करता था मास्टर चाबी का इस्तेमाल
Indore News: पुलिस ने उसके पास से 17 दोपहिया वाहन बरामद किया है. इन वाहनों को वह 15-20 हजार रुपये में बेच देता था.

Indore News: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने एक गाड़ी चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. इस वाहन चोर को हीरानगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पहले मोटर मैकेनिक का काम करता था. बाद में उसने फाइन मोटर्स नाम से अपना शोरूम खोल लिया. यह चोर होंडा कंपनी की एक्टिवा और बाइक चुराता था. पुलिस ने उसके पास से 17 दोपहिया वाहन बरामद किया है. इन वाहनों को वह 15-20 हजार रुपये में बेच देता था.
मास्टर चाबी बनाया था
पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि उसने बैंक से लोन लेकर 2013 में एक शोरूम खोला. उसने बताया कि उसे नुकसान हुआ और वह लोन नहीं चुका पा रहा था. इसके बाद कर्ज चुकाने के लिए उसने अपना शोरूम बंद कर दिया और गाड़ियां चुराने लगा. इसके लिए उसने एक मास्टर चाबी बनाया था.
कहां सीखा चाबियां बनाना
उसने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और उसके पिता को कैंसर है इस वजह से उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने की वजह से वह ये काम कर रहा था. उसने यह भी बताया कि अपना शोरूम खोलने से पहले वह एक मैकेनिक का काम करता था जहां उसने चाबियां बनाना सीखा. उसने वाहन चोरी की बात बताई जिसके बाद पुलिस द्वारा वाहनों को जब्त किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur News: यूक्रेन से जबलपुर लौटी छात्रा ने बताया, भारत के तिरंगे ने रक्षा कवच का काम किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















