Indore: इंदौर में बनेगा 10 हजार की कैपेसिटी वाला कन्वेंशन सेंटर, प्राधिकरण की बैठक में हुआ फैसला
Indore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप 10 हजार की क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने को हरी झंडी मिल गई है. इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में फैसला हुआ.

MP News: इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की बोर्ड बैठक ने कन्वेंशन सेंटर प्रोजेक्ट हरी झंडी दे दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की मंशा के मुताबिक 10 हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जाएगा. सुपर कॉरिडार की स्कीम-172 पर नया कन्वेंशन सेंटर आकार लेगा. आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर के लिए पांच से छह जगहों का निरीक्षण किया गया था. स्कीम नंबर 172 की 17 में से दस हेक्टेयर भूमि पर कन्वेंशन सेंटर बनेगा और 7 हेक्टेयर भूमि भविष्य के लिए खाली रखी जाएगी.
दस हजार की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर बनाने पर लगी मुहर
जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने के लिए जल्द ही कंसलटेंट की नियुक्ति भी की जाएगी. बता दें कि इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दस हजार की क्षमता के कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने की मंशा जताई थी. ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सभागार में जगह नहीं मिलने पर प्रवासी भारतीयों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. बैठने की क्षमता से ज्यादा लोग प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंच गए थे.
इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला
विपक्ष ने भी मेहमानों के अपमान को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था. प्रदेश सरकार की किरकरी होते देख मुख्यमंत्री चौहान ने स्टेज से हाथ जोड़कर मेहमानों से माफी मांगी थी. उन्होंने 10 हजार की क्षमता वाले नए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने की घोषणा की थी. आईडीए के निरीक्षण में स्कीम नंबर 172 की जमीन को कन्वेंशन सेंटर के लिए अनुकूल माना गया है. सोमवार को हुई आईडीए की बोर्ड बैठक में नए कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने पर मुहर लगी. गौरतलब है कि इंदौर की पहचान मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के तौर पर होती है.
MP Election: आसान नहीं होगी कमलनाथ की राह! अरुण यादव के बाद अब इस नेता ने CM फेस पर उठाए सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























